फेमा उल्लंघन में फंस सकता है वकील

मोतिहारी/ढाका : एक ही व्यक्ति को तीन पासपोर्ट जारी करने के मामले को ले ढाका के हरूहानी निवासी वकील अहमद व गवाहों की फाइल खंगालने मों जुटी रही. इधर खुफिया विभाग के अधिकारियों ने घर आने पर वकील से पूछताछ की. पूछताछ में तीन पासपोर्ट जारी होने व विदेशों से लाये जा रहे चंदा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2016 5:16 AM

मोतिहारी/ढाका : एक ही व्यक्ति को तीन पासपोर्ट जारी करने के मामले को ले ढाका के हरूहानी निवासी वकील अहमद व गवाहों की फाइल खंगालने मों जुटी रही. इधर खुफिया विभाग के अधिकारियों ने घर आने पर वकील से पूछताछ की.

पूछताछ में तीन पासपोर्ट जारी होने व विदेशों से लाये जा रहे चंदा के मुतल्लिक विवरणी मांगी है. वर्ष 2014 से 2016 तक करीब 12 देशों की यात्रा कर चुका है वकील. यानी प्रतिवर्ष पांच देश की यात्रा. गांव में फूंस का घर, माली हालत वैसी नहीं कि एक भी देश की यात्रा कर सके. ऐसे में सवाल उठता है कि प्रतिवर्ष कम से कम पांच देशों की यात्रा क्यों और किस उद्देश्य से करता है.
अगर मदरसा या किसी संस्थान के निर्माण के लिए चंदा लाने जाता है तो उसका कोई लेखा-जोखा है और न सरकार को चंदे की सूचना दी जाती है. खुफिया सूत्रों की माने तो तीन पासपोर्ट जारी होने के साथ फेमा (विदेश से आने वाले चंदे का लेखा-जोखा नहीं देने का मामला) का भी मामला बन सकता है. सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच की जा रही है.
गांव वाले भी तरह-तरह की चर्चाओं के साथ कहते है कि यह अधिकांशत: गांव में नहीं रहता है. इधर प्रभात खबर दैनिक में खबर छपने के साथा ढाका थाने में वकील अहमद व उनके गवाहों की फाइल व हिस्ट्री खंगालने में पुलिस जुट गयी है. उधर वकील ने पूछने पर बताया कि 2007 में बने पासपोर्ट का पेज भर गया था तो दूसरा बना. दूसरे पासपोर्ट में सूई से पंच करने के कारण उसे डैमेज बता दिया गया तो तीसरा पासपोर्ट बना. ऐसे में पुलिस व खुफिया अधिकारी भी हैरत में है कि सूई से पंच करने की जरूरत क्या थी.
ढाका थाने में वकील व गवाहों की खंगाली जा रही फाइल
वकील से खुफिया अधिकारियों ने की पूछताछ
2014 से 16 तक करीब 12 देश की यात्रा की है वकील ने
गतिविधियों की हो रही जांच
वकील अहमद व गवाहों के फाइल व गतिविधियों की जांच की जा रही है. दोषी जो भी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
बमबम चौधरी, डीएसपी, सिकरहनाा

Next Article

Exit mobile version