छेड़खानी करते दो धराये
-चाकू दिखा कर छात्रा से मांग रहा था मोबाइल नंबर- मोतिहारीः शहर के चांदमारी मुहल्ला में गुरुवार की सुबह चाकू का भय दिखाकर एक स्कूली छात्रा के साथ बीच सड़क पर सरेआम छेड़खानी करते दो मनचले युवक पकड़े गये. मुहल्ला वालों ने दोनों मनचले युवकों की जमकर धुनाई की. उसके बाद पुलिस के हवाले कर […]
-चाकू दिखा कर छात्रा से मांग रहा था मोबाइल नंबर-
मोतिहारीः शहर के चांदमारी मुहल्ला में गुरुवार की सुबह चाकू का भय दिखाकर एक स्कूली छात्रा के साथ बीच सड़क पर सरेआम छेड़खानी करते दो मनचले युवक पकड़े गये. मुहल्ला वालों ने दोनों मनचले युवकों की जमकर धुनाई की. उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गये दोनों युवक विवेक कुमार व विकास कुमार हेनरी बाजार के रहने वाले हैं. दोनों बीए पार्ट वन के छात्र हैं. नगर इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि छात्र के पिता के लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों मनचले युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, उक्त छात्रा सातवीं वर्ग में पढ़ती है. वह गुरुवार की सुबह चांदमारी मुहल्ला स्थित कोचिंग सेंटर से पढ़कर घर लौट रही थी. इसी बीच पहले से घात लगाये दोनों मनचले युवकों ने उसे घेर लिया और चाकू का भय दिखाते हुए मोबाइल नंबर मांगने लगे. छात्रा ने शोर मचाया तो दोनों भाग निकले, लेकिन मुहल्ला वालों ने दोनों को खदेड़ कर पकड़ लिया.
कर रहा था पीछा
दोनों मनचले युवक कई दिनों से उक्त छात्रा को परेशान कर रहे थे. वह अपने परिजनों से सारी बातें कही. उसने डर के मारे कुछ दिनों तक कोचिंग व स्कूल जाना छोड़ दी. इसके बावजूद भी उसकी परेशानी कम नहीं हुई.
घर के बाहर फेंका धमकी भरा पत्रा
छात्रा के घर के बाहर दोनों मनचले युवक धमकी भरा पत्र फेंकना शुरू कर दिये. उसके परिजनों ने पुलिस को बताया कि प्रत्येक दिन सुबह में घर के बाहर जान से मारने की धमकी भरा पत्र फेंका हुआ मिलता था. परिजनों ने धमकी भरा पत्र पुलिस को सौंप दिया है.