मोतिहारी के हॉस्टल में छात्र के खाना में डाला जहर
मोतिहारी : शहर के जानपुल चौक स्थित आदर्श विद्या निकेतन के छात्रावास में सोमवार की रात एक छात्र ने दूसरे छात्र अनमोल कुमार की जान लेने का प्रयास किया. उसने अनमोल के खाना में जहर मिला दिया. संयोग से जहर मिलाते छात्र निरंजन कुमार ने देख लिया. अनमोल खाना खाने बैठा, तो निरंजन ने उसे […]
मोतिहारी : शहर के जानपुल चौक स्थित आदर्श विद्या निकेतन के छात्रावास में सोमवार की रात एक छात्र ने दूसरे छात्र अनमोल कुमार की जान लेने का प्रयास किया. उसने अनमोल के खाना में जहर मिला दिया. संयोग से जहर मिलाते छात्र निरंजन कुमार ने देख लिया. अनमोल खाना खाने बैठा, तो निरंजन ने उसे खाने से रोक दिया. उसने बताया कि खाना में जहर है. इसकी सूचना दोनों छात्रों ने छात्रावास प्रभारी राजन कुमार को दी.
प्रभारी की सूचना पर स्कूल के डायरेक्टर शुभेंदू कुमार छात्रावास पहुंचे. उन्होंने घटना की पड़ताल की, इसके बाद अनमोल सहित आरोपी छात्र महमद मुराद के परिजनों को खबर देकर बुलावाया. स्कूल के डायरेक्टर ने बताया कि आरोपी छात्र महमद मुराद को स्कूल से निकाल दिया गया है. वहीं अनमोल को परिजन लेकर घर चले गये. इधर अनमोल के पिता आदापुर के धबधबवा गांव निवासी विजय सिंह ने नगर थाना में आवेदन दिया है. नगर पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.आरोपी महमुद मुराद आठवीं
