आज से जसीडीह के लिए चलेगी मेला स्पेशल ट्रेन
18 कोच की सामान्य श्रेणी के मेला एक्सप्रेस का होगा परिचालन रक्सौल : वन के महीने में बाबा धाम जाने वाले कांवरियों की सुविधा के लिए रक्सौल से एक मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. इसको लेकर रेलवे के द्वारा नोटिफिकेशन कर दिया गया है. 05588 नंबर की मेला स्पेशल गाड़ी रक्सौल से 18 […]
18 कोच की सामान्य श्रेणी के मेला एक्सप्रेस का होगा परिचालन
रक्सौल : वन के महीने में बाबा धाम जाने वाले कांवरियों की सुविधा के लिए रक्सौल से एक मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. इसको लेकर रेलवे के द्वारा नोटिफिकेशन कर दिया गया है.
05588 नंबर की मेला स्पेशल गाड़ी रक्सौल से 18 अगस्त तक सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर जसीडीह के लिए प्रस्थान करेगी. इसकी जानकारी देते हुए स्टेशन अधीक्षक पीएनपी श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन रक्सौल से रविवार, सोमवार, बुधवार, बृहस्पतिवार व शनिवार को रक्सौल से प्रस्थान करेगी.
सुबह पांच बजे ट्रेन खुलने के बाद उसी दिन दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर जसीडीह पहुंचेगी. वापस उक्त ट्रेन जसीडीह से शाम में 4 बजकर 30 मिनट पर खुलेगी और अगले दिन सुबह 3 बजकर 15 मिनट पर रक्सौल पहुंचेगी. मेला स्पेशल गाड़ी रक्सौल से खुलने के बाद छौड़ादानो, बैरगिनिया, सीतामढ़ी, रून्नीसैदपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर के रास्ते जसीडीह पहुंचेगी. ट्रेन में सभी बोगी सामान्य श्रेणी की होगी.