गुरु पूर्णिमा पर कन्याओं ने जलाये 501 दीये

गुरु पूजन को गायत्री मंदिर में एकत्रित हुए गायत्री परिवार के सदस्य अखंड जाप, दीप यज्ञ व गायत्री हवन महिला मंडल ने किया प्रवचन रक्सौल : रु पूर्णिमा के अवसर पर गायत्री मंदिर में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें पहले दिन अखंड जाप व दीप यज्ञ किया गया तो दूसरे दिन गुरु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2016 8:25 AM

गुरु पूजन को गायत्री मंदिर में एकत्रित हुए गायत्री परिवार के सदस्य

अखंड जाप, दीप यज्ञ व गायत्री हवन
महिला मंडल ने किया प्रवचन
रक्सौल : रु पूर्णिमा के अवसर पर गायत्री मंदिर में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें पहले दिन अखंड जाप व दीप यज्ञ किया गया तो दूसरे दिन गुरु पूजन व गायत्री हवन यज्ञ का आयोजन किया गया. मौके पर पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य व माता भगवती देवी शर्मा का पूजा किया गया. गायत्री मंदिर के परिब्राजत अश्विनी शर्मा ने कहा कि महर्षि वेद व्यास के जन्म दिवस पर पूरे हिन्दुस्तान में गुरु पूजन का परंपरा है.
इस दिन सभी लोग अपने गुरु की पूजा करते है और उनके आचरण का आत्मसात करते हैं. यही कारण है कि गायत्री परिवार के सभी सदस्यों के अलावे सैकड़ों लोग गुरु पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लिये. सोमवार को कार्यक्रम की शुरुआत के दौरान गायत्री मंत्र का जाप किया गया. शाम को कुंवारी कन्याओं ने 501 दीप जलाया. महिला मंडल के सदस्यों ने प्रवचन दिया और आरती के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. आज के कार्यक्रम में गुरु पूजन के साथ 1008 हवन किया गया. इसके लिए 20 पाली में 20 लोगों ने हिस्सा लिया. इसके बाद कार्यक्रम में हिस्सा लिये लोगों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया.
गायत्री मंदिर के मुख्य ट्रस्टी ध्रुव नारायण श्रीवास्तव ने बताया कि गायत्री परिवार का उद्देश्य 2026 तक युग निर्माण करना है.
गायत्री परिवार के सदस्यों ने गुरु महिमा का वर्णन करने एवं लोगों के बीच चर्चा करने को कहा गया. गुरु के संबंध में उन्होंने कहा कि गुरु व्यक्ति नही है, चेतना है. उसके बताये मार्ग का अनुसरण करना चाहिये. हिन्दू धर्म में ब्रह्मा, विष्णु और महेश को गुरु की उपाधि दी गयी है. गुरु पूजन कार्य प्रो0 रघुनाथ गुप्ता व मीरा गुप्ता, शिक्षक रामस्वरूप सिंह ने किया. मौके पर परिवार के वरीय सदस्य गगनदेव प्रसाद, ध्रुव नारायण मिश्रा, प्रो विजय पाण्डेय, बिनोद कुमार गुप्ता, लक्ष्मण प्रसाद, रामपुकार सिंह, ओमप्रकाश शास्त्री, प्रेमा राय, विमला राय, सरीता देवी, अनिता श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे. गुरुपूर्णिमा के अवसर पर सदस्य अवधेश पाण्डेय ने वृक्षा रोपण का कार्यक्रम कराया.

Next Article

Exit mobile version