इंटरसिटी एक्सप्रेस से दो गिरफ्तार
मोतिहारी : पूधाम मोतिहारी आरपीएफ द्वारा टिकट जांच एवं अनाधिकृत यात्रा करने वाले यात्रियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में मंगलवार को दो यात्री पकड़े गये. इस दौरान रेल खंड से गुजरने वाली इंटरसिटी, मिथिला सहित कई ट्रेनों में जांच की गयी. कार्रवाई के दौरान इंटरसीटी एक्सप्रेस में अनाधिकृत यात्रा करते मझौलिया दुग्वलिया निवासी […]
मोतिहारी : पूधाम मोतिहारी आरपीएफ द्वारा टिकट जांच एवं अनाधिकृत यात्रा करने वाले यात्रियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में मंगलवार को दो यात्री पकड़े गये. इस दौरान रेल खंड से गुजरने वाली इंटरसिटी, मिथिला सहित कई ट्रेनों में जांच की गयी. कार्रवाई के दौरान इंटरसीटी एक्सप्रेस में अनाधिकृत यात्रा करते मझौलिया दुग्वलिया निवासी देवीलाल साह एवं रामटोला निमुईयां निवासी फिरोज मियां पकड़े गये. इसकी पुष्टि करते आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार वर्णवाल ने बताया कि पकड़े गये दोनों यात्रियों को न्यायिक हिरासत में बेतिया रेल न्यायालय भेजा गया.