दाल व्यवसायी से मांगी 20 लाख की रंगदारी
हेनरी बाजार में व्यवसायी का है मकान और दुकान सोमवार की शाम नेपाली नंबर से फोन कर मांगी गयी रंगदारी व्यवसायी ने एसपी को दिया आवेदन, लगायी सुरक्षा की गुहार मोतिहारी : शहर के दाल व्यवसायी सोनू कुमार से अपराधियों ने 20 लाख की रंगदारी मांगी है. श्री कुमार हेनरी बाजार के रहने वाले है. […]
हेनरी बाजार में व्यवसायी का है मकान और दुकान
सोमवार की शाम नेपाली नंबर से फोन कर मांगी गयी रंगदारी
व्यवसायी ने एसपी को दिया आवेदन, लगायी सुरक्षा की गुहार
मोतिहारी : शहर के दाल व्यवसायी सोनू कुमार से अपराधियों ने 20 लाख की रंगदारी मांगी है. श्री कुमार हेनरी बाजार के रहने वाले है. सोमवार की शाम हेनरी बाजार स्थित अपने प्रतिष्ठान पर बैठे थे. उस दौरान उनके मोबाइल पर नेपाली नंबर से फोन आया. फोन रिसीव किया तो सामने वाले ने गाली-गलौज करते हुए रंगदारी मांगी.
पांच दिनों का समय दिया. कहा कि रंगदारी नहीं मिली तो हत्या कर दी जायेगी. घटना के बाद व्यवसायी सहित उनका परिवार दहशत में है. उन्होंने एसपी जितेंद्र राणा को आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है. साथ ही प्राथमिकी के लिए नगर थाना में आवेदन दिया है.
व्यवसायी ने पुलिस को बताया है कि सोमवार शाम करीब चार बजे उनके मोबाइल नंबर पर नेपाली मोबाइल नंबर 9779803779342 से कॉल आयी. अज्ञात नंबर देख उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया. कुछ देर बाद उसी नंबर से फिर फोन आया. व्यवसायी ने दूसरी बार कॉल रिसीव किया तो फोन करने वाले ने गाली गलौज की. इसके बाद धमकी भरे लहजे में 20 लाख की रंगदारी मांगी. व्यवसायी का कहना है कि उनका छोटा कारोबार है.
उसी से परिवार की रोजी-रोटी चलती है. घटना के बाद परिजन दहशत में हैं. भय के कारण मंगलवार को उन्होंने अपना प्रतिष्ठान नहीं खोला. नगर पुलिस ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की छानबीन की जा रही है. बता दें कि चार दिन पहले ही शहर के स्वर्ण व्यवसायी मोहन प्रसाद से एक लाख की रंगदारी का डिमांड अपराधियों ने किया था.