ePaper

कमला नदी भकुआ गांव में रहा कटाव

20 Jul, 2016 8:28 am
विज्ञापन
कमला नदी भकुआ गांव में रहा कटाव

निजी स्कूल के हॉस्टल में छात्र के खाना में डाला जहर मोतिहारी : शहर के जानपुल चौक स्थित आदर्श विद्या निकेतन के छात्रावास में सोमवार की रात एक छात्र ने दूसरे छात्र अनमोल कुमार की जान लेने का प्रयास किया. उसने अनमोल के खाना में जहर मिला दिया. संयोग से जहर मिलाते छात्र निरंजन कुमार […]

विज्ञापन

निजी स्कूल के हॉस्टल में छात्र के खाना में डाला जहर

मोतिहारी : शहर के जानपुल चौक स्थित आदर्श विद्या निकेतन के छात्रावास में सोमवार की रात एक छात्र ने दूसरे छात्र अनमोल कुमार की जान लेने का प्रयास किया. उसने अनमोल के खाना में जहर मिला दिया. संयोग से जहर मिलाते छात्र निरंजन कुमार ने देख लिया. अनमोल खाना खाने बैठा, तो निरंजन ने उसे खाने से रोक दिया. उसने बताया कि खाना में जहर है. इसकी सूचना दोनों छात्रों ने छात्रावास प्रभारी राजन कुमार को दी.
प्रभारी की सूचना पर स्कूल के डायरेक्टर शुभेंदू कुमार छात्रावास पहुंचे. उन्होंने घटना की पड़ताल की, इसके बाद अनमोल सहित आरोपी छात्र महमद मुराद के परिजनों को खबर देकर बुलावाया. स्कूल के डायरेक्टर ने बताया कि आरोपी छात्र महमद मुराद को स्कूल से निकाल दिया गया है. वहीं अनमोल को परिजन लेकर घर चले गये. इधर अनमोल के पिता आदापुर के धबधबवा गांव निवासी विजय सिंह ने नगर थाना में आवेदन दिया है. नगर पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.आरोपी महमुद मुराद आठवीं
निजी स्कूल के
का छात्र है, जबकि अनमोल सातवीं क्लास में पढ़ता है. बताया जाता है कि सोमवार की रात सभी छात्र खाना खाने बैठे. अनमोल हाथ धोने चला गया. मौका मिलते ही महमूद मुराद ने उसकी सब्जी में जहर मिला दिया. उसको जहर मिलाते निरंजन ने देख लिया. छात्रावास प्रभारी व स्कूल के डायरेक्टर की पड़ताल में बात सामने आयी कि छात्र महमूद मुराद घर से ही जहर की शीशी लेकर आया था. जहर मिलाने के बाद सब्जी का रंग बदरंग हो गया था. सब्जी से अजीब गंध आ रहा था. छात्र अनमोल व महमूद मुराद का गांव आसपास है. महमूद मुराद आदापुर के पकही गांव का है, वहीं अनमोल आदापुर के धबधबवा गांव का रहने वाला है.
स्कूल प्रबंधक ने फेंक दी सब्जी
घटना के बाद छात्रावास प्रभारी व स्कूल डायरेक्टर ने जहर मिलायी सब्जी फेंक दी है. पुलिस के लिए यह पता लगाना मुश्किल होगा कि सब्जी में वास्तव में छात्र महमूद मुराद ने जहर मिलाया था या कुछ और केमिकल. स्कूल व छात्रावास प्रबंधक की लापरवाही पुलिस के लिए परेशानी बन सकती है.
आदर्श विद्या निकेतन के छात्रावास की घटना
आठवीं के छात्र ने की जान लेने की कोशिश
दूसरे छात्र की पड़ी नजर, खाना खाने से रोका
स्कूल के डायरेक्टर ने दोनों छात्रों को निकाला
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar