बरामद इंटर के छात्र का न्यायालय में दर्ज हुआ बयान

मोतिहारी : छतौनी पुलिस ने इंटर के छात्र विकास कुमार का न्यायालय में बुधवार को बयान दर्ज कराया. विकास रविवार को रहस्मय ढंग से लापता हो गया था. उसके परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मंगलवार को परिजन विकास को लेकर थाना पहंुचे और पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2016 5:30 AM

मोतिहारी : छतौनी पुलिस ने इंटर के छात्र विकास कुमार का न्यायालय में बुधवार को बयान दर्ज कराया. विकास रविवार को रहस्मय ढंग से लापता हो गया था. उसके परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मंगलवार को परिजन विकास को लेकर थाना पहंुचे और पुलिस को बताया कि वह अपहरणकर्ताओं की चंगुल से भाग निकाला है.

हालांकि पुलिस छात्र के पिता लक्ष्मण प्रसाद यादव की बातों पर विश्वास नहीं कर रही. पुलिस का कहना है कि लक्ष्मण यादव पीपरा थाना का वांटेड था. गांव के एक व्यक्ति पर जान लेवा हमले में उसके विरुद्ध पीपरा थाना में प्राथमिकी दर्ज थी. छतौनी इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव ने बताया कि लक्ष्मण यादव को गिरफ्तार कर पीपरा पुलिस को सौंप दिया गया है.