अपराध. मानव तस्करों की एक बार फिर जिले में बढ़ी सक्रियता
Advertisement
20 दिनों में 103 बच्चे हुए मुक्त
अपराध. मानव तस्करों की एक बार फिर जिले में बढ़ी सक्रियता पूर्वी चम्पारण जिला एक बार फिर मानव तस्करों के निशाने पर है. प्रतिदिन बडी संख्या में बच्चों की तस्करी महनगरों के लिए बंधुआ मजदूरी के रूप में हो रही है.पिछले 20 दिनों के अन्दर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हुई छापेमारी में 103 बच्चों […]
पूर्वी चम्पारण जिला एक बार फिर मानव तस्करों के निशाने पर है. प्रतिदिन बडी संख्या में बच्चों की तस्करी महनगरों के लिए बंधुआ मजदूरी के रूप में हो रही है.पिछले 20 दिनों के अन्दर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हुई छापेमारी में 103 बच्चों की मुक्त कराया गया है, जबकि तेरह मानव तस्कर भी पकड़े गये हैं.
मोतिहारी : पूर्वी चम्पारण जिला एक बार फिर मानव तस्करों के निशाने पर है.मानव तस्कर गावं में घूम कर अभिभावकों को पांच से दस हजार रूपये दे रहे हैं और बच्चों को बंधुआ मजदूरी के रूप में देश के विभिन्न महानगरों में ले जा रहे है. पिछले 20 दिनों के अन्दर विभिन्न इलाकों में हुई छापेमारी से 103 बच्चों की हुई बरामदगी इसका ज्वलंत उदहारण है.
सरकार व विभाग एक तरफ बंधुआ मजदूरी पर शिकंजा कसने व बच्चों की तस्करी रोकने के लिए अभियान चला रही है और सख्त कानून बना रही है तो दूसरी तरफ जिले से हो रही तस्करी ने सभी दावों की पोल खोल रही है. जानकार बताते हैं कि गरीबी व मुफलिसी का फायदा उठाने में तस्कर कामयाब हो रहे हैं और अपनी नापाक मंशा को अंजाम दे रहे हैं.
कहते हैं अधिकारी : जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य प्रेम कुमार दास, नुतन बाला व सुरेश चन्द्र पाठक ने संयुक्त रूप से बताया कि जुलाई माह में छह दर्जन से अधिक बच्चों की पेशी न्यायालय में हो चुकी है. बताया कि मानव तस्करी के खिलाफ एक सख्त अभियान चलाने की जरूरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement