बाइक चोर को रेल पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा
मोतिहारी : बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो के बाहरी परिसर से बाइक चोरी करते रंगेहाथ एक बदमाश को रेल पुलिस ने गुरुवार खदेड़ कर पकड़ा. उसकी पहचान जितेश कुमार के रूप में हुयी है. वह केसरिया मठीया का रहनेवाला है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि तुरकौलिया शंकर सरैया निवासी […]
मोतिहारी : बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो के बाहरी परिसर से बाइक चोरी करते रंगेहाथ एक बदमाश को रेल पुलिस ने गुरुवार खदेड़ कर पकड़ा. उसकी पहचान जितेश कुमार के रूप में हुयी है. वह केसरिया मठीया का रहनेवाला है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि तुरकौलिया शंकर सरैया निवासी मो. गुलाम साबिर अपनी बाइक लगा, स्टेशन टिकट के लिए गये थे. इसीबीच जितेश बाइक का लॉक खोलने का प्रयास कर रहा था तभी पास खड़ी एक महिला ने उसे देख लिया़
भागने लगा. आसपास के लोग जितेश को पकड़ने के लिए हल्ला कर रहे थे. लोगों की आवाज सून ड्यूटी में तैनात रेल पुलिस का जवान जितेश को खदेड़ कर पकड़ा, जांच-पड़ताल के दौरान उसके पास से एक मास्टर की जब्त की गयी है. इसकी पुष्टि करते रेल थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले में जितेश के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुछताछ चल रहा है.