अब सीमेंट-छड़ व्यवसायी से मांगी 20 लाख रंगदारी
मोतिहारी : शहर के बलुआ टाल स्थित छड़-सीमेंट व्यवसायी सुनील कुमार से भी अपराधियों ने 20 लाख रंगदारी की डिमांड की है. अपराधी 12 जुलाई से लगातार फोन कर उन्हें रंगदारी के लिए धमकी दे रहे हैं. रंगदारी मांगने व धमकी देनेवाला अपराधी अपना नाम टुन्ना सिंह बता रहा है. व्यवसायी ने पहले धमकी को […]
मोतिहारी : शहर के बलुआ टाल स्थित छड़-सीमेंट व्यवसायी सुनील कुमार से भी अपराधियों ने 20 लाख रंगदारी की डिमांड की है. अपराधी 12 जुलाई से लगातार फोन कर उन्हें रंगदारी के लिए धमकी दे रहे हैं. रंगदारी मांगने व धमकी देनेवाला अपराधी अपना नाम टुन्ना सिंह बता रहा है. व्यवसायी ने पहले धमकी को हल्के में लिया, लेकिन फोन आने का सिलसिला नहीं थमा, तो नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. घटना के बाद व्यवसायी का पूरा परिवार दहशत में है. डर से उन्होंने अपना प्रतिष्ठान बंद दिया है. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी
अब सीमेंट-छड़
गयी है. व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि 12 जुलाई को उनके मोबाइल पर फोन आया. फोन करने वाले ने अपना नाम टुन्ना सिंह बताते हुए रंगदारी मांगी और जान मारने की धमकी दी. उसी दिन बच्चे को छोड़ने नैनीताल जा रहे थे, तो दुबारा फोन किया. नंबर देख फोन को रिसीव नहीं किया, तो धमकी भरा मैसेज भेजा. फिर 17 जुलाई को भाई अनिल कुमार के मोबाइल पर फोन कर धमकी. लगातार रंगदारी की डिमांड व धमकी के बाद थाना में आवेदन दिया. व्यवसायी ने पुलिस से कानूनी कार्रवाई व सुरक्षा मुहैया कराने की गुहार लगायी है.
सप्ताह में चार व्यवसायियों से मांगी रंगदारी
15 जुलाई- स्वर्ण व्यवसायी मोहन प्रसाद से एक लाख की रंगदारी की डिमांड
16 जुलाई- हेनरी बाजार के दाल व्यवसायी सोनू से 20 लाख की मांग
18जुलाई- बलुआ टाल के सीमेंट व्यवसायी सुनील से 20 लाख मांगे
20 जुलाई- हेनरी बाजार के मिरचा व्यवसायी से 20 लाख की मांगी रंगदारी
कुख्यात टुन्ना सिंह के नाम पर फोन कर मांगी गयी रंगदारी
बलुआ टाल के हैं सीमेंट-छड़ व्यवसायी सुनील कुमार
नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज, मामले की छानबीन शुरू
घटना की पड़ताल चल रही है. नेपाल पुलिस से भी संपर्क किया गया है. रंगदारी में प्रयुक्त सभी मोबाइल नंबरों का डिटेल निकाला जा रहा है. जल्द रंगदारी मांगने वाले अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
जितेंद्र राणा, एसपी मोतिहारी