गणतंत्र दिवस पर ब्लास्ट की धमकी, निशाने पर मोतिहारी

मोतिहारीः बिहार व यूपी आतंकियों के निशाने पर है. इन दोनों राज्यों में गणतंत्र दिवस पर आतंकी संगठनों ने सीरियल बम ब्लास्ट करने की धमकी दी है. यह धमकी भरा मैसेज ‘जेहाद ब्लास्ट हंगामा’ ई मेल से आया है. आतंकियों के धमकी भरे ई मेल मैसेज मिलने के बाद बिहार के सभी जिलों को हाइ-अलर्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2014 4:39 AM

मोतिहारीः बिहार व यूपी आतंकियों के निशाने पर है. इन दोनों राज्यों में गणतंत्र दिवस पर आतंकी संगठनों ने सीरियल बम ब्लास्ट करने की धमकी दी है. यह धमकी भरा मैसेज ‘जेहाद ब्लास्ट हंगामा’ ई मेल से आया है.

आतंकियों के धमकी भरे ई मेल मैसेज मिलने के बाद बिहार के सभी जिलों को हाइ-अलर्ट कर दिया गया है. आतंकियों की धमकी को गंभीरता से लेते हुए विशेष शाखा के अपर पुलिस महानिदेशक ने सभी जिले के एसपी को रेलवे स्टेशन, बाजार, पार्क, झंडातोलन स्थल के साथ भीड़-भाड़ वाले इलाकों में विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया है. उन्होंने पूरी सतर्कता बरतने का निर्देश देते हुए सार्वजनिक जगहों पर संदिग्ध गतिविधि के व्यक्तियों पर नजर रखने, मेटल डिटेक्टर से जांच करने सहित अन्य सुरक्षात्मक व निरोधात्मक कार्रवाई करने को कहा है.

ब्लास्ट की धमकी

इ-मेल मैसेज में कहा है कि बिहार में ब्लास्ट होगा, यूपी में ब्लास्ट होगा, दिल्ली में ब्लास्ट होगा, यूपी के पुलिस महानिरीक्षक को पता है, तुम भी जान लो, इंडिया में ब्लास्ट होगा (जेहाद ब्लास्ट हंगामा).

निशाने पर मोतिहारी

पूर्वी चंपारण में आतंकी हमले का सबसे ज्यादा खतरा है, क्योंकि मोतिहारी पुलिस ने इंडो नेपाल आइएम के सह संस्थापक यासीन भटकल व उसके सहयोगी हड्डी की गिरफ्तारी की थी. ऐसी आशंका है कि यासीन व हड्डी की गिरफ्तारी का जवाब देने के लिए आतंकी संगठन मोतिहारी में किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं.

जारी किया अलर्ट

विशेष शाखा के अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा मिली सूचना के बाद एसपी विनय कुमार ने भी सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में अलर्ट रहने का निर्देश दिया है.

रेलवे भी अलर्ट

आतंकी हमले की धमकी के बाद मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड के सभी आरपीएफ थानों को अलर्ट किया गया है. रेल एसपी विनय कुमार ने जीआरपी थाना को डॉग स्क्वायड व मेटल डिटेक्टर से स्टेशन परिसर की जांच कराने को कहा है. जीआरपी थानाध्यक्ष शेर सिंह यादव ने कहा कि विशेष सतर्कता बरती जा रही है.

Next Article

Exit mobile version