11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चांदमारी में मनचलों का आतंक

छात्रों को पीट छीना मोबाइल व कैश छिनतई व छेड़खानी की रोजाना होती है घटना पढ़ने आनेवाले छात्र व छात्राओं को परेशानी मोतिहारी: शहर के चांदमारी मुहल्ला में नकाबपोश बदमाशों ने शुक्रवार की शाम दो छात्रों को घेरकर बेरहमी से पीटा, उसके बाद मोबाइल व पैसा छीन लिया. बदमाश चार-पांच की संख्या में थे. रूमाल […]

छात्रों को पीट छीना मोबाइल व कैश

छिनतई व छेड़खानी की रोजाना होती है घटना
पढ़ने आनेवाले छात्र व छात्राओं को परेशानी
मोतिहारी: शहर के चांदमारी मुहल्ला में नकाबपोश बदमाशों ने शुक्रवार की शाम दो छात्रों को घेरकर बेरहमी से पीटा, उसके बाद मोबाइल व पैसा छीन लिया. बदमाश चार-पांच की संख्या में थे. रूमाल से अपना चेहरा बांध रखे थे. घटना को अंजाम देकर मॉर्डन पब्लिक स्कूल वाली गली के तरफ फरार हो गये.
बताया जाता है कि मधुबन का रविशंकर पटेल व मयंक कुमार चांदमारी एमएस कॉलेज के पास किराया के मकान में रह कर पढ़ाई करता है. दोनों छात्र शाम करीब सात बजे सब्जी खरीदने चांदमारी चौक की तरफ जा रहे थे. उस समय बिजली गुल थी. दोनों छात्र श्रीवास्तव सदन के पास पहुंचे. वहां पहले से चार-पांच अज्ञात संदिग्ध युवक खड़े थे.
दोनों युवकों को घेर लिया, उसके बाद चाकू का भय दिखा एक गली में लगे, उसके बाद मारपीट कर दोनों के पॉकेट से मोबाइल व करीब तीन-चार सौ नकद छीन लिया. शनिवार सुबह दोनों छात्र के परिजन मधुबन से मोतिहारी पहुंचे. पहले तो वार्ड पार्षद प्रतिनिधि नवीन कुमार से इसकी शिकायत की, उसके बाद थाना में आवेदन दिया. नगर पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. यहां बताते चले कि चांदमारी मुहल्ला बदमाशों व मनचलों का अड्डा बन गया है. इसे लेकर मुहल्लावासियों में काफी आक्रोश है.
मारपीट व छेड़खानी की घटना से परेशानी
चांदमारी मुहल्ला शैक्षणिक हब के रूप में जाना जाता है. तीन दर्जन से अधिक शैक्षणिक संस्थान है. शहर के विभिन्न इलाकों से रोजाना एक हजार से अधिक छात्र-छात्राएं चांदमारी में पढ़ने आते हैं. इस दौरान लफंगे छात्रों को बेवजह पकड़ कर पिटते है तो छात्राओं से छेड़खानी भी करते हैं. छात्राओं को अपनी दबंगई दिखाने के लिए छात्रों की जमकर धुनाई करते हैं. यह रोजाना की घटना है.
इन जगहों पर मनचलों का लगता है जमघट
चांदमारी के रामशरण द्वार, लालबंगला चौक, मार्डन पब्लिक स्कूल चौक, श्रीवास्तव सदन गेट के पास व चांदमारी दुर्गा मंदीर के पास मनचलों व लफंगों का अड्डा है. सुबह छह से 11 व शाम तीन से सात बजे तक इन जगहों पर बाइक लगा लफंगे खड़े रहते है. कोचिंग व स्कूल आने-जाने वाली छात्राओं पर फब्बतियां कसते है, तो उनके सामने दबंगई दिखाने के लिए पढने वाले छात्रों को पकड़ बेवजह पिटते हैं.
बोले मुहल्लावासी
मनीष कुमार : लफंगों के कारण छात्र-छात्राओं के अलावा मुहल्ला के लोगों का भी घर से निकलना मुश्किल है. पुलिस को लफंगों की खबर लेनी चाहिए.
नवीन कुमार : मुहल्ला के चार-पांच प्वाइंट पर लफंगों का अड्डा है. उनको पढाई से कोई मतलब नहीं, लेकिन हाथ में कॉपी लेकर खड़े रहते है और छेड़खानी करते है.
विकास कुमार : शाम में घर से निकलना मुश्किल है, कब मोबाइल व पॉकेट का पैसा छीन जाये कोई ठीक नहीं.
मनोज कुमार : पुलिस सादे लिबास में एक सप्ताह तक निगरानी रखे तो लफंगे पकड़े जा सकते हैं.
आमलोग उनको डाटते है तो गाली-गलौज व मारने पर उतारू रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें