मोतिहारी के छात्र ने कोटा में दी जान
कोटा\मोतिहारी : आइआइटी की तैयारी कर रहे बिहार के मोतिहारी जिले का छात्र प्रिंस कुमार सिंह ने कोटा के इंदिरा विहार इलाके में स्थित अपने हॉस्टल में कथित तौर पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. प्रिंस एक माह पहले ही कोटा आया था. विज्ञान नगर थाने के सहायक उप निरिक्षक ने बताया कि वह […]
कोटा\मोतिहारी : आइआइटी की तैयारी कर रहे बिहार के मोतिहारी जिले का छात्र प्रिंस कुमार सिंह ने कोटा के इंदिरा विहार इलाके में स्थित अपने हॉस्टल में कथित तौर पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. प्रिंस एक माह पहले ही कोटा आया था. विज्ञान नगर थाने के सहायक उप निरिक्षक ने बताया कि वह यहां एक कोचिंग सेंटर में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था. कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि आत्महत्या करने से कुछ ही देर पहले उसने अपने अभिभावक से फोन पर बातचीत की थी. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है. उन्होंने बताया कि कोचिंग से संबंधित छात्र की उपस्थिति और पढ़ाई में प्रदर्शन के रिकॅार्ड मांगे गये हैं. इससे पहले पांच जुलाई को मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर
मोतिहारी के छात्र
रहे 20 वर्षीय निखिल कुमार का शव छात्रावास के कमरे में लटका हुआ मिला था. निखिल भागलपुर का रहनेवाला था. बता दें कि इस वर्ष अब तक कोटा में 12 छात्रों ने आत्महत्या कर ली है.