जान मारने की धमकी व मारपीट
मोतिहारी : शहर के चांदमारी सुभाष कॉलोनी में अरूण कुमार सिंह को मारपीट कर घायल कर दिया गया. घटना को लेकर उन्होंने नगर थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि पिता के पुण्य तिथि में पताही कोदरिया गया था. इस दौरान पड़ोसी विमल कुमार व राजन कुमार ने फोन कर जान […]
मोतिहारी : शहर के चांदमारी सुभाष कॉलोनी में अरूण कुमार सिंह को मारपीट कर घायल कर दिया गया. घटना को लेकर उन्होंने नगर थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि पिता के पुण्य तिथि में पताही कोदरिया गया था. इस दौरान पड़ोसी विमल कुमार व राजन कुमार ने फोन कर जान मारने की धमकी दी. वहीं गैरहाजरी में कैम्पस में घुसकर ग्रिल काटने का प्रयास किया. गांव से वापस लौट उनसे पूछने गया तो दोनों भड़क गये. जान मारने की नीयत से हमला कर दिया. पॉकेट से पांच हजार नकद व गले से सोने का चेन छीनने का आरोप लगाया है. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.