बदमाशों ने प्रिंस को दो घंटा चिलवनिया में रखा

मोतिहारी : तुरकौलिया रघुनाथपुर के चार वर्षीय प्रिंस कुमार को अगवा करने की फिराक में बदमाश एक महिना से लगे थे, लेकिन उनको मौका नहीं मिल रहा था. शुक्रवार को प्रिंस खेलता हुआ दरवाजे से बाहर निकला. घात लगाये बदमाशों ने उसको उठा लिया, उसके बाद बाइक पर बैठा शहर के चांदमारी चिलवनिया मुहल्ला स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2016 4:43 AM

मोतिहारी : तुरकौलिया रघुनाथपुर के चार वर्षीय प्रिंस कुमार को अगवा करने की फिराक में बदमाश एक महिना से लगे थे, लेकिन उनको मौका नहीं मिल रहा था. शुक्रवार को प्रिंस खेलता हुआ दरवाजे से बाहर निकला. घात लगाये बदमाशों ने उसको उठा लिया, उसके बाद बाइक पर बैठा शहर के चांदमारी चिलवनिया मुहल्ला स्थित एक मकान में ले गये. वहां दो घंटे रखने के बाद सुगौली के खोड़ा मनसिंघा ले जाकर पॉल्ट्री फॉर्म के पास एक बदमाश को सौंप दिया.

पुलिस पूछताछ में पकड़े गये बदमाशों ने इसका खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार, सुगौली खोड़ा मनसिंघा का नरेश सहनी पत्नी सोनी देवी के साथ रघुनाथपुर में पिछले छह महिना से रहता था. प्रिंस के अपहरण का प्लान बना तो चार दिन पहले नरेश ने रघुनाथपुर से अपना डेरा-डंटा हटा लिया. चिलवनिया में किराया का मकान लेकर पत्नी के साथ रहने लगा. नरेश राज मिस्त्री का काम करता है. उसकी पत्नी ने बताया शुक्रवार की शाम भलुआ गांव का जितन सहनी व कैलाश सहनी बाइक से एक बच्चा को लेकर घर पहुंचे.
उसने बच्चे के संबंध में पूछा तो कैलाश ने बताया कि भाई का लड़का है. बच्चे को पांच बजे शाम में लेकर आये थे.उसके बाद करीब सात बजे उस बच्चे को लेकर निकल गये. जितन को सोनी ने अपना सगा भगीना बताया. कहा कि अपहरण का प्लान उसी ने बनाया था.
फोटो देखते ही बच्चे को पहचान गयी सोनी : पुलिस ने पहले नरेश के चिलवनिया स्थित भाड़ा के मकान पर छापेमारी की. दम्पती को हिरासत में लेकर फोटो की पहचान करायी तो नरेश ने पहले पहचानने से इंकार किया, लेकिन उसकी पत्नी ने कहा कि इस बच्चे को जितन व कैलाश सहनी लेकर आया था. दो घंटे तक डेरा पर रहा. बच्चे को भूख लगी तो बिस्कुट खिलाया, उसके बाद बाइक से लेकर उसको चले गये.
महिला की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती : पुलिस हिरासत में सोनी देवी की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. उसके पेट में दर्द होने लगा. वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी. महिला कंस्टेबल ने पुलिस पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद महिला थानाध्यक्ष नीरू कुमारी उसको लेकर सदर अस्पताल पहुंची. पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा है. पुलिस के अनुसार, महिला काफी शातिर है.
प्रिंस की मां की हालत खराब छोड़ा दाना-पानी : प्रिंस की मां संध्या देवी की हालत खराब है. जब से प्रिंस गायब हुआ है, उसने दाना-पानी छोड़ दिया है. रो-रो कर उसकी तबीयत बिगड़ गयी है. प्रिंस के पिता पारस प्रसाद शिमला मे फल का व्यवसाय करते हैं. घटना की खबर मिलते ही शिमला से मोतिहारी के लिए रवाना हो गये हैं. बताया जाता है कि संध्या देवी बच्चों को पढ़ाने के लिए रघुनाथपुर में डेरा लेकर रहती है.
बाइक से लेकर पहुंचे थे नरेश के किराये के मकान में
सात बजे शाम में प्रिंस को चिलवनिया से लेकर गये
रघुनाथपुर से चार दिन पहले नरेश ने छोड़ा था मकान
एक महीना से प्रिंस को अगवा करने की फिराक में थे

Next Article

Exit mobile version