थरबीटिया कांड में कुणाल सिंह सहित दो पकड़े गये
मोतिहारी : पकड़ीदयाल के थरबीटिया पंचायत के मुखिया व उसके बॉडीगार्ड को गोली मारनेवाला मुख्य आरोपित कुणाल सिंह व रामउदय दूबे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कुणाल को सुगौली रेलवे स्टेशन के पास से रविवार सुबह पकड़ा गया. वहीं, रामउदय की गिरफ्तारी रविवार शाम बंजरिया से हुई है. कुणाल के पास से पास […]
मोतिहारी : पकड़ीदयाल के थरबीटिया पंचायत के मुखिया व उसके बॉडीगार्ड को गोली मारनेवाला मुख्य आरोपित कुणाल सिंह व रामउदय दूबे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कुणाल को सुगौली रेलवे स्टेशन के पास से रविवार सुबह पकड़ा गया. वहीं, रामउदय की गिरफ्तारी रविवार शाम बंजरिया से हुई है. कुणाल के पास से पास से एक कट्टा व कारतूस बरामद हुआ है. कुणाल थरबीटिया पंचायत के पूर्व मुखिया छेदी सिंह का पुत्र है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.