मोतिहारी में पुलिस के साथ कांवरियों की झड़प, फायरिंग और पथराव, पुलिस जीप फूंकी
मधुबन (मोतिहारी) : पूर्वी चंपारण के तेतरिया प्रखंड के खैरवा गांव में कांवर यात्रा का विवाद हिंसक रूप ले लिया. एक गुट के लोग मंगलवार की सुबह तेतरिया बाजार पर प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान पुलिस से उनकी झड़प हो गयी. पुलिस ने भीड़ को काबू मे करने के लिए आंसू गैस छोड़े. ग्रामीणों ने […]
मधुबन (मोतिहारी) : पूर्वी चंपारण के तेतरिया प्रखंड के खैरवा गांव में कांवर यात्रा का विवाद हिंसक रूप ले लिया. एक गुट के लोग मंगलवार की सुबह तेतरिया बाजार पर प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान पुलिस से उनकी झड़प हो गयी. पुलिस ने भीड़ को काबू मे करने के लिए आंसू गैस छोड़े.
ग्रामीणों ने जवाबी कार्रवाई में पुलिस पर पथराव कर दिया. स्थित बेकाबू होते देख पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी. इससे ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया. ग्रामीणों ने मधुबन थाने की जीप में आग लगा दी.
वहीं, पकड़ीदयाल एसडीओ, एएसपी व बीडीओ की सरकारी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना में एक दर्जन ग्रामीण व पुलिस जवान घायल हैं. घायलों का इलाज मोतिहारी सदर अस्पताल व एसकेएमसीएच में चल रहा है. घायलों में कुछ लोगों के हाथ-पैर में गोली लगी है, जबकि कुछ ईंट-पत्थर लगने से जख्मी हुए हैं.जख्मी दिनेश राम का आरोप है कि पुलिस फायरिंग में चार लोगों को गोली लगी है.
तेतरिया बाजार करीब तीन घंटे तक रणक्षेत्र में तब्दील रहा. डीएम अनुपम कुमार व एसपी जितेंद्र राणा घटना की सूचना मिलते ही तेतरिया के लिए रवाना हो गये. पकड़ीदयाल अनुमंडल सहित जिला के करीब दो हजार फोर्स व पुलिस पदाधिकारियों के अलावे दंगा निरोधक दस्ते को बुलाया गया, उसके बाद जाकर स्थिति सामान्य हुई. डीएम व एसपी मधुबन में कैम्प कर रहे हैं. बताया जाता है कि कोठिया गांव के कुछ लोग जलबोझी के लिए बूढी गंडक के बाराघाट जा रहे थे. इस दौरान खैरवा में एक गुट के लोगों ने उनको रोक दिया.
इसको लेकर दोनों गुटों में तनाव हो गया. एसडीओ शैलेश कुमार,एएसपी विजय कुमार व तेतरिया बीडीओ सुनील कुमार ने प्रबुद्ध लोगों के सहयोग से मामला शांत कराया.मंगलवार की सुबह शांति समिति की बैठक मधुबन थाना पर बुलायी गयी थी. कुछ लोग बैठक में पहंुच चुके थे, जबकि विवाद से नाराज सैकड़ों लोग तेतरिया बाजार के पास सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे. इसकी सूचना मिलते ही थाना परिसर से बैठक का बहिष्कार कर कुछ लोग प्रदर्शन में शामिल हो गये. उसके बाद हंगामा शुरू हो गया.
प्रखंड कार्यालय व दुकानों ने की तोड़फोड़
प्रदर्शन में शामिल कुछ उपद्रवियों ने तेतरिया बाजार की दुकानों में तोड़फोड़ की. दुकानों में आग लगाने का भी प्रयास किया. प्रखंड कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ व हंगामा किया. प्रखंड कार्यालय से भाग कर कर्मियों ने अपनी जान बचायी. बाजार की दुकाने बंद हो गयी. व्यवसायी भी भाग खड़े हुए.
बुलायी गयी सीआरपीएफ की टीम
ग्रामीणों को काबू करने में पुलिस पहले असफल रही. पुलिस को ग्रामीणों ने खदेड़ दिया. सीआरपीएफ की टीम पहंुची तो पुलिस ने ग्रामीणों को खदेड़ना शुरू किया. तीन घंटे तक ईट-पत्थर चला. चारों तरफ भगदड़ मची रही. लोग मरने व मारने पर उतारू थे. पुलिस की दंगा नियंत्रण वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
पुलिस की गोली से ग्रामीण घायल नहीं हुए हैं. ग्रामीणों की भीड़ में कुछ असामाजिक तत्व शामिल थे. उनके द्वारा गोली चलाने की बात सामने आ रही है. फिलहाल स्थिति सामान्य है. इलाके में पुलिस कैम्प कर रही है.
जितेंद्र राणा, एसपी, पूर्वी चंपारण