जागापाकड़ में संपत्ति विवाद में दंपती को फरसा से मारा
मोतिहारी : हरसिद्धि थाना अंतर्गत जागापाकड़ गांव में सम्पत्ति विवाद को लेकर संजय महतो व उसकी पत्नी प्रमीला देवी को फरसा से मार घायल कर दिया गया. घायल दम्पत्ति का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर प्रमीला ने नगर थाना में आवेदन दिया है. उसने ग्रामीण सुभाष महतो, रंजीत महतो, राजू […]
मोतिहारी : हरसिद्धि थाना अंतर्गत जागापाकड़ गांव में सम्पत्ति विवाद को लेकर संजय महतो व उसकी पत्नी प्रमीला देवी को फरसा से मार घायल कर दिया गया. घायल दम्पत्ति का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर प्रमीला ने नगर थाना में आवेदन दिया है. उसने ग्रामीण सुभाष महतो, रंजीत महतो, राजू महतो सहित अन्य को आरोपित किया है. उसने पुलिस को बताया है कि पिता की मौत के बाद मायके में रहती हूं.
मायके की सम्पत्ति पर उक्त आरोपियों की नजर है. वे लोग सम्पत्ति हड़पना चाहते है. इसको लेकर सभी आरोपी हरवे हथियार से लैस होकर पहंुचे. गांव छोड़ जाने को कहा. विरोध करने पर फरसा से मार घायल कर दिया. फुस के घर को क्षतिग्रस्त करने का भी आरोप लगाया है. नगर पुलिस ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए हरसिद्धि थाना भेजा जायेगा.