बैकुंठ धाम मंदिर में जुटे हजारों श्रद्धालु
छौड़ादानो : दरपा थाना क्षेत्र स्थित बाबा बैकुंठ धाम मंदिर में सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर हजारो श्रद्धालुओं के द्वारा भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया. स्थानीय ग्रामीण इलाको के साथ-साथ जिले के अन्य स्थानो से आये भक्तो व नेपाल के भक्तो के द्वारा बंगरी नदी में पवित्र स्नान के बाद जलबोझी की गयी. […]
छौड़ादानो : दरपा थाना क्षेत्र स्थित बाबा बैकुंठ धाम मंदिर में सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर हजारो श्रद्धालुओं के द्वारा भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया. स्थानीय ग्रामीण इलाको के साथ-साथ जिले के अन्य स्थानो से आये भक्तो व नेपाल के भक्तो के द्वारा बंगरी नदी में पवित्र स्नान के बाद जलबोझी की गयी.
इसके बाद बोल बम के नारे के साथ भक्तो ने भगवान का जलाभिषेक किया. यहां बता दे कि सीमाई इलाके के लोगों के आस्था का केन्द्र है बैकुंठ धाम. ऐसी मान्यता है कि इस धाम पर जलाभिषेक के बाद की गयी सच्ची मुराद पूरी होती है. इधर श्रद्धालुओ की भीड़ को देखते हुए दरपा थाना की पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में तैनात थी. इसके साथ ही छौड़ादानो प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सको का भी एक दल तैनात था.