मोतिहारी : जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में स्नान व जलबोझी के दौरान सोमवार को तीन बच्चों की मौत नदी में डूब जाने से हो गयी है. तीनों बच्चों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाल लिया गया है.
Advertisement
नदी में डूबने से छात्रा सहित तीन की मौत
मोतिहारी : जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में स्नान व जलबोझी के दौरान सोमवार को तीन बच्चों की मौत नदी में डूब जाने से हो गयी है. तीनों बच्चों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाल लिया गया है. मेहसी में जलबोझी के दौरान नदी की धारा में एक बच्ची बह गयी है, जिसकी खोज […]
मेहसी में जलबोझी के दौरान नदी की धारा में एक बच्ची बह गयी है, जिसकी खोज गोताखोरों द्वारा की जा रही है. घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार, मेहसी थाना क्षेत्र के सराय बनवारी गांव स्थित बूढ़ी गंडक नदी के कोदारपुर घाट पर जल बोझी करने गये रंगरेज छपरा गांव के काफिला की तीन लड़कियां नदी की तेजधारा में बहने लगी, जिसमें से दो को बाहर निकाल लिया गया, जबकि एक बच्ची नदी की धारा में बह गयी.
बच्ची रंगरेज छपरा निवासी रामचन्द्र साह उर्फ गुड्डु साह की 15 वर्षीय पुत्री पुतुल कुमारी है. पुतुल तिरहुत उच्च विद्यालय की नौंवी की छात्रा है. घटना की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी रंधीर कुमार पहुंचे और बच्ची को खोजने के लिए गोताखोरों की टीम को लगा दिया. दूसरी घटना कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र की है. जटविलया निवासी उमा साह का 11वर्षीय पुत्र रोहित कुमार अपने घर से पढ़ने के लिए स्कूल समय पर निकला, लेकिन वह स्कूल नहीं जाकर पडोस के दो बच्चों के साथ गुरहना स्टेशन चल दिया. रास्ते में आमवा टोला गावं पुरब रेलवे पुल में स्नान करने लगा जहां डूबने से उसकी मौत हो गयी. तीसरी घटना डुमरियाघाट थाना क्षेत्र की है. मंगलापुर बांध के समीप शैैलेंद्र पटेल केे 13 वर्षीय पुत्र राहुल की मौत डूब जाने से हो गयी है.
मेहसी में जलबोझी के दौरान एक बच्ची नदी की धारा में बही
गोताखोरों की मदद से जारी
है खोज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement