दवा खरीद ऑडिट में डेढ़ करोड़ की गड़बड़ी उजागर
Advertisement
मुहल्ले के लोग घर छोड़कर अन्यत्र रहने को विवश
दवा खरीद ऑडिट में डेढ़ करोड़ की गड़बड़ी उजागर कार्यालय से गायब है कैश बुक पंजी जिला लेखा प्रबंधक ने दिया इस्तीफा मोतिहारी : मुख्यालय मोतिहारी सदर अस्पताल सहित विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व उपकेंद्रों में दवा खरीद मामले में करीब डेढ़ करोड़ की गड़बड़ी उजागर हुई है. यह मामला ऑडिट टीम के जांच के […]
कार्यालय से गायब है कैश बुक पंजी
जिला लेखा प्रबंधक ने दिया इस्तीफा
मोतिहारी : मुख्यालय मोतिहारी सदर अस्पताल सहित विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व उपकेंद्रों में दवा खरीद मामले में करीब डेढ़ करोड़ की गड़बड़ी उजागर हुई है. यह मामला ऑडिट टीम के जांच के बाद सामने आया है. इस बीच सदर अस्पताल स्थित कार्यालय से कैश बुक का गायब होना सुर्खियों में था तब तक जिला लेखा प्रबंधक आशुतोष कुमार ने इस्तीफा दे दिया है. इस मामले को लेकर सदर अस्पताल सहित स्वास्थ्य महकमें में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है. कैश बुक कार्यालय से गायब कैसे हुआ, जिसमें करोड़ों की दवा खरीद-बिक्री अंकित था.
कैश बुक के लिए जिम्मेवार कौन कर्मी थे. क्या उनपर प्राथमिकी के साथ अन्य कारवाई हुई? इधर मामले की जांच सिविल सर्जन डा प्रशांत कुमार ने नये सिरे से शुरू करने की बात कहीं है. सीएस ने बताया कि ऑडिट में क रीब डेढ़ करोड़ की गड़बड़ी की बात सामने आयी है. लेकिन राशि उतनी होगी यह बगैर जांच किये कहा नहीं जा सकता. ऑडिट में इमरजेंसी में दवा खरीद को भी गड़बड़ी मान लिया जाता है. इसकी जांच की जा रही है. लेखा प्रबंधक द्वारा इस्तीफे के बावत उन्होंने कहा कि श्री कुमार स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिये है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement