सीढ़ी के निर्माण में बाधक व्यवसायी पर प्राथमिकी

मोतिहारी : जिला स्कूल गेट के पास ओवरब्रिज पर सीढी निर्माण में बाधा उत्पन्न करने वाले व्यवसायी ब्रजकिशोर शर्मा पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. नगर परिषद के कनीय अभियंता राजन कुमार श्रीवास्तव की शिकायत पर नगर थाना में व्यवसायी के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है. नगर इंस्पेक्टर अजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2016 5:58 AM

मोतिहारी : जिला स्कूल गेट के पास ओवरब्रिज पर सीढी निर्माण में बाधा उत्पन्न करने वाले व्यवसायी ब्रजकिशोर शर्मा पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. नगर परिषद के कनीय अभियंता राजन कुमार श्रीवास्तव की शिकायत पर नगर थाना में व्यवसायी के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है.

नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि छानबीन की जा रही है. जानकारी के अनुसार, ओवरब्रीज का निर्माण करने वाली इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड ने सीढी बनाने के लिए नगर परिषद के अधिन जिला स्कूल गेट के पास स्थित दुकान संख्या एचए 23 को तोड़ने की अनुमति मांगी. नगर परिषद ने व्यवसायी ब्रजकिशोर शर्मा को दुकान खाली करने का आदेश दिया, लेकिन उन्होंने दुकान खाली नहीं किया.

12 जुलाई को एस डीओ रजनीश लाल, सदर डीएसपी पंकज कुमार रावत व अंचलाधिकारी दुकान खाली करा तोड़ने पहंुचे तो व्यवसायी ने विरोध कर दिया. नजायज मजमा बनाकर हंगामा खड़ा कर दिया. पदाधिकारियों को वैरन वापस लौटना पड़ा. एसडीओ के आदेश पर नप के कनीय अभियंता ने व्यवसायी के विरुद्ध मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है.

बलुआ ओवरब्रिज पर जिला स्कूल के पास बननी है सीढ़ी
सीढ़ी निर्माण के लिए तोड़नी है नगर परिषद की दुकान
व्यवसायी नहीं तोड़ने देे रहे दुकान, किया था हंगामा

Next Article

Exit mobile version