एटीएम नंबर पूछ खाता से निकाले 40 हजार
मधुबन : थाना क्षेत्र के तालिमपुर गांव की एक महिला से एटीएम का नंबर पूछ बदमाशों ने खाता से 40 हजार रुपये निकाल लिया. महिला किरण देवी के पास साइबर ठगों ने बैंक अधिकारी बनकर फोन किया, उसके बाद एटीएम व आधार नंबर पूछने के बाद खाता से पैसा निकाल लिया. घटना को लेकर महिला […]
मधुबन : थाना क्षेत्र के तालिमपुर गांव की एक महिला से एटीएम का नंबर पूछ बदमाशों ने खाता से 40 हजार रुपये निकाल लिया. महिला किरण देवी के पास साइबर ठगों ने बैंक अधिकारी बनकर फोन किया, उसके बाद एटीएम व आधार नंबर पूछने के बाद खाता से पैसा निकाल लिया. घटना को लेकर महिला ने थाना में आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार चौधरी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. बैंक एकाउंट महिला के पति राजकुमार साह के नाम से है. वह अरूणाचल प्रदेश में काम करता है.