पिस्तौल का भय दिखा बाइक लूटी

तुरकौलिया : थाना क्षेत्र के शंकर सरैया मुंशी इनार के शिवपूजन बैठा के बीआर05एफ/7021 नंबर की बाइक को अपराधियों ने बुधवार को हथियार के बल पर छीन लिया. इस बाबत पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें बताया गया है कि श्री बैठा अपने घर गोपाल चौक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2016 4:14 AM

तुरकौलिया : थाना क्षेत्र के शंकर सरैया मुंशी इनार के शिवपूजन बैठा के बीआर05एफ/7021 नंबर की बाइक को अपराधियों ने बुधवार को हथियार के बल पर छीन लिया. इस बाबत पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें बताया गया है कि श्री बैठा अपने घर गोपाल चौक जा रहे थे कि कसवा पुल के समीप एक बाइक पर तीन अपराधी सवार होकर आये तथा हथियार दिखाकर बाइक को छीन भाग निकले. थानाध्यक्ष फैसल अंसारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.