विवादित जमीन पर दखली के लिए गयी थी पुलिस टीम

डीएसपी ने कहा कोर्ट से ताला खुलवाने का था आदेश छत पर खड़े लोगों ने पुलिस पर किया पथराव रक्सौल : शहर के रेलवे कॉलोनी के पास बड़ा परेउआ में स्थित एक विवादित जमीन की दखली के लिए कोर्ट के आदेश पर सोमवार को जिला से भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2016 5:48 AM

डीएसपी ने कहा कोर्ट से ताला खुलवाने का था आदेश

छत पर खड़े लोगों ने पुलिस पर किया पथराव
रक्सौल : शहर के रेलवे कॉलोनी के पास बड़ा परेउआ में स्थित एक विवादित जमीन की दखली के लिए कोर्ट के आदेश पर सोमवार को जिला से भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया था. दोपहर से ही पुलिस जवानो के साथ-साथ अनुमंडल के सभी थानों के पुलिस पदाधिकारी रक्सौल में कैंप किये हुये थे. शाम के समय विवादित स्थान पर पुलिस की टीम जमीन पर पहुंचा, जहां दखली करनी थी. एसडीओ श्रीप्रकाश व डीएसपी राकेश कुमार नेतृत्व में पुलिस विवादित जमीन पर पहुंचा. जिस पर कोर्ट का आदेश था.
पुलिस जहां कब्जा करने पहुंची वहां एक पक्ष हाजी मोख्तार के सैकड़ो लोग पहले से घर में जमा थे और छत पर खड़े थे. पुलिस सुशिल सिकारिया को कब्जा दिलाने के लिए गयी थी. करीब एक घंटे की मशक्कत में कई बार पुलिस के साथ झड़प हुयी. छत पर खड़े लोगों ने पुलिस पर पथराव किया. शाम के करीब 6:40 बजे एका-एक पुलिस घटनास्थल से वापस हो गयी. इस दौरान वापसी के क्रम में डीएसपी राकेश कुमार ने बताया कि कोर्ट का आदेश था कि विवादित घर पर लगा ताला हटवा दिया जाये, इसके बाद हमलोगों ने ताला हटवा दिया है. कोर्ट से दखली जैसा कोई आदेश नही था. ऐसे में लोग यह सवाल कर रहे है कि आखिर एक ताला खुलवाने के लिए पूरे दिन सैकड़ों जवान पसीना बहाते रहे है. यहां बता दे कि इसके पूर्व में भी एक बार पुलिस इसी घर व जमीन पर दखली का प्रयास कर चुकी है. मौके पर थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा, सअनि अशोक कुमार, दिनेश कुमार, अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, दिवाकर कुमार काजी सहित सैकड़ो की संख्या में महिला पुलिस जवान मौजूद थे.
विवादित घर व जमीन पर दखली के लिए खड़ी पुलिस व लोग.

Next Article

Exit mobile version