17 बीइओ व बीआरपी के वेतन पर लगी रोक

मोतिहारीः प्रखंड संसाधन केंद्र संकुल संसाधन केंद्र व विद्यालयों को उपलब्ध करायी गयी अग्रिम राशि के समायोजन में उदासीनता बरतने वाले 17 बीइओ व बीआरपी के वेतन को डीपीओ नारद कुमार द्विवेदी ने स्थगित कर दिया है. इसमें चिरैया, सुगौली, बंजरिया, कोटवा, पीपराकोठी, संग्रामपुर, बनकटवा, रामगढवा, रक्सौल, कल्याणपुर, केसरिया, पकड़ीदयाल, मधुबन, तेतरिया, पताहीं, मोतिहारी एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2014 4:28 AM

मोतिहारीः प्रखंड संसाधन केंद्र संकुल संसाधन केंद्र व विद्यालयों को उपलब्ध करायी गयी अग्रिम राशि के समायोजन में उदासीनता बरतने वाले 17 बीइओ व बीआरपी के वेतन को डीपीओ नारद कुमार द्विवेदी ने स्थगित कर दिया है. इसमें चिरैया, सुगौली, बंजरिया, कोटवा, पीपराकोठी, संग्रामपुर, बनकटवा, रामगढवा, रक्सौल, कल्याणपुर, केसरिया, पकड़ीदयाल, मधुबन, तेतरिया, पताहीं, मोतिहारी एवं तुरकौलिया प्रखंड के बीइओ व बीआरपी शामिल हैं.

डीपीओ श्री द्विवेदी ने इसकी जानकारी देते हुये बताया कि विद्यालयों, बीआरसी व सीआरसी को 2001 से अब तक उपलब्ध कराये गये अग्रिम राशि का समायोजन 25 जनवरी तक कराने का निर्देश दिया गया था, परंतु 27 में 10 प्रखंडों का ही राशि समायोजन कराया जा रहा है. 17 प्रखंडों के द्वारा समायोजन कार्य नहीं जा रहा है. डीपीओ ने बताया कि 30 जनवरी तक अगर ये 17 प्रखंड समायोजन नहीं कराते हैं, तो इनके विरुद्ध विभाग को लिखा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version