28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भट्ठा मालिक से लेवी मांगने वाले चार नक्सली गिरफ्तार

केसरिया, मोतिहारीः मोतिहारी पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ कामयाबी मिली है. पुलिस ने चिमनी मालिक से लेवी वसूलने के मामले में चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो की गिरफ्तारी बौद्ध स्तूप के पास से हुई. ये दोनों लेवी की रकम लेने के लिए आये थे. इन दोनों की निशानदेही पर मुजफ्फरपुर के साहेबगंज […]

केसरिया, मोतिहारीः मोतिहारी पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ कामयाबी मिली है. पुलिस ने चिमनी मालिक से लेवी वसूलने के मामले में चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो की गिरफ्तारी बौद्ध स्तूप के पास से हुई. ये दोनों लेवी की रकम लेने के लिए आये थे. इन दोनों की निशानदेही पर मुजफ्फरपुर के साहेबगंज राजवाड़ा गांव से भी दो नक्सली पकड़े गये हैं. इनके पास से 14 हजार नकद, सात मोबाइल व एक बाइक बरामद हुई है.

जानकारी के अनुसार, डुमरियाघाट के पकड़ी धनगड़हा के रहनेवाले अमरेंद्र सिंह ईंट भट्टा चलाते हैं. उनकी फर्म का नाम बजरंग ईंट उद्योग है. पिछले एक सप्ताह से अलग-अलग मोबाइल नंबरों से नक्सलियों की ओर से दो लाख की लेवी अमरेंद्र से मांगी जा रही थी. नक्सलियों ने लेवी की राशि के लेकर अमरेंद्र सिंह को केसरिया बौद्ध स्तूप के पास मंगलवार बुलाया. अमरेंद्र ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सक्रिय हुई पुलिस ने नक्सलियों को पकड़ने के लिए प्लान बनाया. इसके तहत केसरिया व डुमरियाघाट की पुलिस के जवान सादी वर्दी में स्तूप के पास फैल गये. जैसे ही दो नक्सली लेवी लेने के लिए पहुंचे.

उन्हें पुलिसवालों ने पकड़ लिया. इन दोनों की निशानदेही पर एएसपी अभियान संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में साहेबगंज के राजवाड़ा गांव में छापेमारी कर उनके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया गया. चारों नक्सलियों से पूछताछ की जा रही है. उनके खुलासे पर संभावित ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. छापेमारी में केसरिया थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा, डुमरियाघाट थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पांडेय, साहेबगंज के थानाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता समेत सैप बल व सशस्त्र बल शामिल थे.उक्त चिमनी संचालक से पिछले साल शातिर बबलू दूबे ने 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें