जविप्र दुकानों से मिलेगी चीनी
खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री ने मोतिहारी में किया गोदाम का निरीक्षण ढाका में विधायक के आवास पर की प्रेसवार्ता मोतिहारी /सिकरहना : जनवितरण प्रणाली दुकानों से अब उपभोक्ताओं को चीनी मिलेगी.यह योजना अगले दो माह में पूरे राज्य में लागू होगी.उक्त बातें बिहार सरकार के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी […]
खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री ने मोतिहारी में किया गोदाम का निरीक्षण
ढाका में विधायक के आवास पर की प्रेसवार्ता
मोतिहारी /सिकरहना : जनवितरण प्रणाली दुकानों से अब उपभोक्ताओं को चीनी मिलेगी.यह योजना अगले दो माह में पूरे राज्य में लागू होगी.उक्त बातें बिहार सरकार के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने कही.
उन्होंने मोतिहारी में एसएफसी गोदाम का निरीक्षण किया और वास्तविक स्थिति की जानकारी ली.उन्होंने कहा कि बीपीएल परिवार को चीनी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा और आसानी से उन्हें चीनी मिल पायेगा.इधर सिकराहना में विधायक फैसल रहमान के आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में योजनाओं की बाबत विस्तार से जानकारी दी और कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना की जमीनी हकीकत को जानने के लिए प्रत्येक जिला का दौरा चल रहा है.
इस योजना के लाभार्थियों को उनके खाते में सब्सिडी की राशि भेजी जा रही है.राशन के कालाबाजारियों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है.इस अवसर पर विधायक फैसल रहमान ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुकूल योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रयास जारी है.मौके पर पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष मंजु देवी,राजद नेता शम्स तबरेज,नुरआलम खां,मोइन अख्तर, अमरेंद्र सिंह,जदयू नेता नेहाल अखतर,आदि उपस्थित थे.मंत्री ने इसके बाद मधुबनी आश्रम शीतल पटटी गांव में राशन कार्ड की जांच की और लाभार्थियों से बातचीत की.
मंत्री का हुआ स्वागत: चिरैया . बिहार सरकार के आपूर्ति मंत्री मदन सहनी के क्षेत्र भ्रमण के दौरान बुधवार को ढाका मोतिहारी मुख्य मार्ग के ललबेगिया नयका टोला गांव के पास कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.
स्वागत खड़तरी पश्चिमी पंचायत के देवलाल सहनी ने माला पहना कर स्वागत किया. मौके पर संजय सिंह, अमरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सहनी, प्रमोद कुशवाहा, हरी सहनी, जय राम सहनी समेत कई उपस्थित थे.