25 करोड़ की लागत से बदलेगी मोतीझील की सूरत

मोतिहारी शहर को दो भागों में बांटने वाली मोतीझील सहित केसरिया के सरोत्तर झील व मंगोराहा को सजाने व संवारने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसके लिए एक विशेष कार्य योजना बनायी जा रही है और इंवेंट्री तैयार की जाएगी. मोतिहारी नगर की मोतीझील पर प्रथम फेज में 20 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2016 6:26 AM

मोतिहारी शहर को दो भागों में बांटने वाली मोतीझील सहित केसरिया के सरोत्तर झील व मंगोराहा को सजाने व संवारने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसके लिए एक विशेष कार्य योजना बनायी जा रही है और इंवेंट्री तैयार की जाएगी. मोतिहारी नगर की मोतीझील पर प्रथम फेज में 20 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे.

मोतिहारी : मोतिहारी शहर को दो भागों में बांटने वाली मोतीझील के सौंदर्यीकरण की कार्रवाई तेज कर दी गयी है.25 करोड़ की योजना मोतीझील के लिए तैयार की गयी है.इस कार्य को धरातल पर उतारने के लिए अधिकारी जुट गये हैं.प्रथम फेज में सौ हेक्टेयर से अधिक वाले इस झील की महत्वत्ता को देखते हुए पहले आइडेंटीफिकेशन किया जाएगा.उसके बाद सीमांकन किया जाएगा और इंवेंट्री बनायी जाएगी.
जानकारी देते हुए जिलाधिकारी के कार्यालय में बुधवार को वन एवं पर्यावरण विभाग के एडवाइजर मोखतारूल हक ने बताया कि इस झील को हर स्तर से विकसित किया जाएगा.लोकल ऑथोरिटी इसकी बेहतरी के लिए काम करेगी.वन विभाग इसके लिए एक बेहतर प्लान तैयार करेगा.बताया कि टूरिज्म के दृष्टिकोण से भी इसे बेहतर रूप मिलेगा.बताया कि शहरी क्षेत्र के इस मोतीझील के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र केसरिया के सरोत्तर झील व मंगोरा का भी चयन हुआ है.बताया कि प्रथम फेज में तीन की इंवेंट्री बनेगी.

Next Article

Exit mobile version