अगलगी में तीन मवेशी व अनाज जलकर राख
आदापुर : थाना क्षेत्र के पकही गांव में बुधवार की रात्रि में में अचानक आग लगने से दो घर जलकर राख हो गई. वही दो बकरी व एक बछड़े के भी जल जाने की बात बताई गई है. जानकारी के अनुसार गांव के माजिबुर्ररहमान व मो. साबीर के घर में उस वक्त आग लगी. जब […]
आदापुर : थाना क्षेत्र के पकही गांव में बुधवार की रात्रि में में अचानक आग लगने से दो घर जलकर राख हो गई. वही दो बकरी व एक बछड़े के भी जल जाने की बात बताई गई है. जानकारी के अनुसार गांव के माजिबुर्ररहमान व मो. साबीर के घर में उस वक्त आग लगी. जब सभी लोग रात्रि में सोने चले गए थे. वहीं आग की लपेट देखकर गृहस्वामी के द्वारा हो हल्ला करने पर स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा आग पर काबु पाया जाता तबतक दो फुस का घर व उसमें रखे अनाज आदि जलकर राख हो गई. जिससे हजारों की संपति नुकसान होने की बात बतायी गई.