हाइटेंशन तार गिरने से ट्रक में लगी आग

रक्सौल : शहर के वार्ड नंबर पांच स्थित भारतीय धर्मशाला के समीप गुरुवार की अहले सुबह ट्रक पर हाईटेंशन तार गिरने के कारण ट्रक पूरी तरह से जल गया. मिली जानकारी के अनुसार नेपाली ट्रक संख्या ना 3 ख 9247 धर्मशाला के पास पार्किंग में खड़ा था, जिसे सुबह नेपाल जाना था. इसी बीच सुबह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2016 5:55 AM

रक्सौल : शहर के वार्ड नंबर पांच स्थित भारतीय धर्मशाला के समीप गुरुवार की अहले सुबह ट्रक पर हाईटेंशन तार गिरने के कारण ट्रक पूरी तरह से जल गया. मिली जानकारी के अनुसार नेपाली ट्रक संख्या ना 3 ख 9247 धर्मशाला के पास पार्किंग में खड़ा था, जिसे सुबह नेपाल जाना था. इसी बीच सुबह में ट्रक पर बिजली का तार गिर गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तार गिरने के कुछ ही देर के अंदर ट्रक पूरी तरह जल गया. इधर इस घटना के कारण आसपास के कई घरों में लगे बिजली के उपकरण भी जल गये. यहां बता दे कि शहर में बिजली के तार को बदलने का काम गोदरेज कंपनी के द्वारा किया गया था. लेकिन कई इलाकों में कंपनी के द्वारा काम अधूरा छोड़ दिया गया है. ऐसे में जर्जर तार होने के कारण लगातार इस प्रकार की घटना सामने आ रही है.

Next Article

Exit mobile version