हथकड़ी सरका कर कैदी फरार

मोतिहारी : कोर्ट में पेशी के बाद गुरुवार को एक कैदी हथकड़ी सरका कर फरार हो गया. फरार कैदी सुदर्शन प्रसाद यादव वीरगंज नेपाल का रहनेवाला है. इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी जितेंद्र राणा ने आरक्षी गणेश सिंह को निलंबित कर दिया है. उन्होंने नगर थानाध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2016 6:02 AM

मोतिहारी : कोर्ट में पेशी के बाद गुरुवार को एक कैदी हथकड़ी सरका कर फरार हो गया.

फरार कैदी सुदर्शन प्रसाद यादव वीरगंज नेपाल का रहनेवाला है. इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी जितेंद्र राणा ने आरक्षी गणेश सिंह को निलंबित कर दिया है. उन्होंने नगर थानाध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी का आदेश दिया है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरक्षी गणेश सिंह एनडीपीसी एक्ट के दो कैदियों सुदर्शन प्रसाद यादव व अखिलेश ठाकुर को कोर्ट तीन में पेशी के बाद हाजत की ओर ले जा रहे थे. इस क्रम में सुदर्शन भीड़ में किसी महिला से बात करने के क्रम में हथकड़ी सरका कर भाग निकला. भीड़ कम हुई, तो एक कैदी को न देख आरक्षी ने दूसरे साथियों को इसकी जानकारी दी. खोजबीन में कैदी नहीं मिला. तब इसकी सूचना नाका चार व नगर थाना को दी गयी. सूचना के साथ नगर पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी. सुदर्शन यादव 15 नवंबर 2015 को मादक पदार्थ के साथ रक्सौल से गिरफ्तार हुआ था.
लापरवाही में आरक्षी निलंबित
सघन जांच के बाद भी भागा कैदी. वर्तमान में कोर्ट परिसर के सभी प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर से सघन जांच की जा रही है. बावजूद कैदी भाग निकला. यह भी उल्लेखनीय है कि कैदियों को कोर्ट व समाहरणालय परिसर की दुकानों पर भ्रमण करते देखा जा सकता है. इधर, नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि दुकान पर भ्रमण करते कैदियों के खिलाफ छापेमारी की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version