शहर से तीन बाइक की चोरी, पुलिस परेशान

मोतिहारी : शहर में बाइक चोरी की घटनाएं नहीं रुक रही. दो दिनों के अंदर अलग-अलग जगहों तीन बाइक चोरों ने गायब कर दिया. समाहरणालय परिसर स्थित डीटीओ कार्यालय के सामने से चोरों ने संग्र्र्रामपुर के राधोलाल महतो की बाइक नंबर बीआर05एल/0186 चुरा ली. वहीं राजा बाजार से रवि नारायण राय की बाइक बीआर05एन/6676 दरवाजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2016 8:02 AM

मोतिहारी : शहर में बाइक चोरी की घटनाएं नहीं रुक रही. दो दिनों के अंदर अलग-अलग जगहों तीन बाइक चोरों ने गायब कर दिया. समाहरणालय परिसर स्थित डीटीओ कार्यालय के सामने से चोरों ने संग्र्र्रामपुर के राधोलाल महतो की बाइक नंबर बीआर05एल/0186 चुरा ली. वहीं राजा बाजार से रवि नारायण राय की बाइक बीआर05एन/6676 दरवाजे से चोरों ने गायब कर दिया. तीसरी घटना पीयूपी कॉलेज गेट की है.

वहां से चोरों ने कल्याणपुर थाना के शंभुचक गांव निवासी रवि कुमार महतो की बाइक बीआर05एन/4518 चुरा ली. तीनो बाइक मालिकों ने नगर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version