स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन की तैयारी पूरी
Advertisement
शहर के गांधी मैदान में होगा मुख्य समारोह
स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन की तैयारी पूरी झंडोत्तोलन के लिए सजकर तैयार गांधी मैदान का मंच व सुरक्षा को ले जांच करते सुरक्षाकर्मी़ स्वतंत्रता दिवस समारोह की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. शहर का गांधी मैदान सज-धज कर तैयार है. चारों तरफ उत्साह का आलम है. सुबह नौ बजे मुख्य समारोह गांधी मैदान […]
झंडोत्तोलन के लिए सजकर तैयार गांधी मैदान का मंच व सुरक्षा को ले जांच करते सुरक्षाकर्मी़
स्वतंत्रता दिवस समारोह की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. शहर का गांधी मैदान सज-धज कर तैयार है. चारों तरफ उत्साह का आलम है. सुबह नौ बजे मुख्य समारोह गांधी मैदान में होगा, जहां डीएम तिरंगा फहरायेंगे और जिलावासियों को संबोधित करेंगे.
मोतिहारी : स्वतंत्रता दिवस समारोह सोमवार को जिले भर में धूमधाम से मनाया जायेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुख्य समारोह शहर के गांधी मैदान में होगा. इसको लेकर गांधी मैदान को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. निर्धारित समय सुबह नौ बजे जिलाधिकारी अनुपम कुमार झंडोत्तोलन करेंगे और जिलेवासियों को संबोधित करेंगे. झंडोत्तोलन से पूर्व डीएम व एसपी परेड का निरीक्षण करेंगे.
डीएम के हवाले से एनइपी के निदेशक दुर्गेश कुमार ने बताया कि हर स्तर पर तैयारी कर ली गयी है और सभी अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेवारी सौंपी गयी है. उसके बाद समाहरणालय परिसर में डीएम द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा.
होगी क्रॉस पेट्रोलिंग: स्वतंत्रता दिवस को ले जिले में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं और चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के जवानों की तैनाती की गयी है. समारोह स्थल पर मेटल डिटेक्टर से जांच होगी और हर बिंदुओं पर विशेष नजर रहेगी.
परेड में भाग लेंगे दस प्लाटून : गांधी मैदान में आयोजित झंडोत्तोलन में सीआरपीएफ, बीएमपी, होमगार्ड, सैप, एसएसबी, डीएपी, एनसीसी सीनियर, एनसीसी जूनियर, एनसीसी बालिका, स्काउट व गाइड की एक-एक प्लाटून भाग लेंगे. इस बाबत सभी जवानों को प्रशिक्षण भी दिया गया गया है और निर्धारित समय पर पहुंचने को कहा गया है.
तिरंगा से पटा शहर व जिला: पूरा शहर व जिला तिरंगा से पट गया है. जमकर लोग खरीदारी कर रहे हैं. शहर के मोतीझील, गांधी चौक के साथ-साथ अन्य कई इलाकों में तिरंगा बेचे जा रहे हैं. बच्चों में तिरंगा के प्रति खास उत्साह है और वे खरीदारी कर रहे हैं.
सुबह नौ बजे होगा गांधी मैदान में झंडोत्तोलन
सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
नक्सली विध्वंसक कार्रवाई की आशंका, रेलवे में हाई अलर्ट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement