मोतीहारीः जिला शिक्षा पदाधिकारी डा. विनोदानंद झा के पहल पर व डीपीओ डा. विनय कुमार के अश्वासन पर प्रेरक संघ का अनशन बुधवार को समाप्त हो गया. डीपीओ श्री कुमार ने प्रेरक संघ के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार को सेव खिला कर अनशन तोड़वाया. डीइओ व डीपीओ ने संयुक्त रूप से आश्वासन दिया कि सभी प्रेरकों के पांच माह का मानदेय का भुगतान 10 फरवरी तक कर दिया जायेगा.
डीइओ श्री झा ने बताया शेष राशि के लिये विभाग से पत्रचार किया जायेगा. वही डीपीओ श्री कुमार ने प्रेरकों को उत्साहित करते हुये कहा आप सभी अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर काम करें ताकि राज्य स्तर पर जिले का नाम हो सके. डीपीओ की बातों से प्रभावित हुये प्रेरकों ने डीइओ व डीपीओ की सराहना की. वहीं संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार व सचिव बलिराम ने कहा कि पदाधिकारियों के आश्वासन पर अनशन टूटा है अगर उनकी मांगे आश्वासन के अनुरुप पूरी नहीं हुयी तो अप्रैल में संघ आंदोलन व अनशन करने के लिये बाध्य होगा.
रकों ने जिला कार्यालय के प्रधान सहायक को हटाने की भी मांग की. बतातें चलें की 24 माह के मानदेय भुगतान की मांग को लेकर प्रेरक संघ ने मंगलवार से समाहरणालय के समक्ष अनिश्चितकालीन अनशन आरंभ किया था. कड़ाके की ठंड के बावजूद भी प्रेरक सारी रात अनशन पर बैठे रहे. अनशन कार्यक्रम में महिला प्रेरकों ने भी पूरा साथ दिया. बुधवार की सुबह 11 बजे डीपीओ धरना स्थल पर डीपीओ डा. विनय कुमार के साथ पहुंचे व प्रेरको से बातें की. वार्ता के बाद प्रेरकों ने अनशन तोड़ा.