गणपति ट्रेडर्स गोलीकांड
एजेंट के बड़े पुत्र को खोज रहा था बाइक सवार अपराधी गेट खोलते छोटे पुत्र पर चलायी गोली, बाल-बाल बचे घटना में शामिल अपराधियों ने गणपति ट्रेडर्स पर चलायी गोली जेल में बंद अपराधी सहित दो के खिलाफ प्राथमिकी माेतिहारी : शहर के गणपति ट्रेडर्स पर हमले के समय बिजली कटने का इंतजार कर रहे […]
एजेंट के बड़े पुत्र को खोज रहा था बाइक सवार अपराधी
गेट खोलते छोटे पुत्र पर चलायी गोली, बाल-बाल बचे
घटना में शामिल अपराधियों ने गणपति ट्रेडर्स पर चलायी गोली
जेल में बंद अपराधी सहित दो के खिलाफ प्राथमिकी
माेतिहारी : शहर के गणपति ट्रेडर्स पर हमले के समय बिजली कटने का इंतजार कर रहे अपराधियों के साथ विक्की बाइक चला दुकान की रेकी कर रहा था. बिजली कटते हीं इन अपराधियों ने दुकान पर चढ़ गोली चला विक्रम को घायल कर भाग निकले . लाइन कटने का इंतजार इसलिए कर रहे थे कि उन लोगों को रेकी के दौरान पता चल गया था कि दुकान में सीसीटीवी कैमरा है. ऐसे में बिजली रहते घटना को अंजाम देने पर पहचान हो जाती. बावजूद इसके अपराधी पुलिस की नजरों से नहीं बच पाये.