पहले एलआइसी एजेंट के घर पर चलायी थी गोली

मोतिहारी : शहर के बैंक रोड स्थित गणपति ट्रेडर्स पर गोली चलाने के पूर्व अपराधियों ने शहर के गायत्री नगर स्थित एलआइसी एजेंट धर्मेंन्द्र मिश्रा के घर शुक्रवार शाम करीब 7.30 बजे गोली चलायी. घटना में श्री मिश्रा का छोटा पुत्र प्रियांशु जायसवाल बाल बाल बच गया. इसके बाद करीब 7.50 बजे गणपति ट्रेडर्स पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2016 2:47 AM

मोतिहारी : शहर के बैंक रोड स्थित गणपति ट्रेडर्स पर गोली चलाने के पूर्व अपराधियों ने शहर के गायत्री नगर स्थित एलआइसी एजेंट धर्मेंन्द्र मिश्रा के घर शुक्रवार शाम करीब 7.30 बजे गोली चलायी. घटना में श्री मिश्रा का छोटा पुत्र प्रियांशु जायसवाल बाल बाल बच गया.

इसके बाद करीब 7.50 बजे गणपति ट्रेडर्स पर इन अपराधियों ने गोली चलायी. घटना को लेक एलआइसी एजेंट धर्मेन्द्र मिश्रा ने जेल में बंद अपराधी विकास कुमार और अतुल कुमार सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है . अतुल गणपति ट्रेडर्स पर हमले को ले पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि एजेंट के बड़े पुत्र सुधांशु कुमार को विकास कुमार सिंह ने फोन करके धमकी दी .
उसके बाद सुधांशु को खोजते हुए अतुल व अन्य अपराधी पहुंचे. आवाज सुन गेट खोल देखने के लिए प्रियांशु छोटा भाई निकला तब तक अपराधियों ने निशाना बना गोली चलायी जो उसे नहीं लग सकी . और हल्ला सुन अपराधी भाग निकले. इस घटना में भी अतुल शामिल था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. इसमें शामिल अन्य अपराधियों की खोज में नगर पुलिस छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version