जुबेनाइल कोर्ट से फरार है गिरफ्तार सौरभ
सिकरहना : कुंडवा चैनपुर के तेलहरा गांव में शुक्रवार की रात हुए फायरिंग में सगीता देवी के मौत के बाद ग्रामीणों के पिटाई के शिकार बदमाश सौरभ को बेहत चिकित्सा के लिए पटना रेफर कर दिया गया है .थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि मामले में सौरभ के अलावे गांव के ही गोलू,बाबूल सहित एक […]
सिकरहना : कुंडवा चैनपुर के तेलहरा गांव में शुक्रवार की रात हुए फायरिंग में सगीता देवी के मौत के बाद ग्रामीणों के पिटाई के शिकार बदमाश सौरभ को बेहत चिकित्सा के लिए पटना रेफर कर दिया गया है .थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि मामले में सौरभ के अलावे गांव के ही गोलू,बाबूल सहित एक अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है .सौरभ मोतिहारी के नाका टू में चाकूबाजी के मामले में गिरफ्तार हो बाल सुधार गृह भेजा गया था
जो पेशी के दौरान जुबेनाइल कोर्ट से फरार हो गया था .जो वर्तमान में जुबेनाइल नहीं कहा जा सकता . पुलिस फरार बदमाश की खोज में छापेमारी कर रही है .गोली से घायल नगीना पासवान व एक अन्य महिला की चिकित्सा की जा रही है जो खतरे से बाहर बतायी जाती है .