profilePicture

मोतिहारी में बनेगा चरखा-चौका

बुनकरों की आमदनी बढाने के लिए गंभीर है केंद्र सरकारप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2016 5:24 AM

बुनकरों की आमदनी बढाने के लिए गंभीर है केंद्र सरकार

गांधीजी से जुड़े सभी गावों के बुनकरों को दिया जायेगा चारखा
मोतिहारी : भारत सरकार के केन्द्रीय कृषि कल्याण मंत्री ने कहा है कि बुनकरों की आमदनी बढाने के लिए केन्द्र की सरकार गंभीर है और इसके लिए एक बेहतर कार्य योजना बनाकर काम कर रही है. उन्होने मोतिहारी में बुनकरों के निर्माण के लिए चारखा चौका निमार्ण करने की घोषणा की और कहा कि शताब्दी वर्ष में इस काम को पूरा किया जाएगा.केन्द्रीय मंत्री श्री सिंह सोमवार को शहर के नगर भवन के सभागार में खादी ग्रामोद्योग आयोग द्वारा आयोजित खादी कामगार
सम्मेलन व प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत आयोजित प्रदर्शनी के उद्घाटन के बाद संबोधित कर रहे थे.उन्होने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मागांधी का पैर जिस-जिस गावों में पडा था वहां के सभी बुनकरों को चरखा दिया जाएगा.
रोजगार सृजन पर बोलते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र में सरकार अपना खजाना बेरोजगारों के लिए खोल दी
है.मधुपालन,फुडप्रोसेसिंग अभी के समय में रोजगार का मुख्य साधन है और इससे अच्छी कमाई हो रही है.मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण कुमार झा,उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी केएस राव,आंचलिक सदस्या संगीता कुमारी,राज्य निदेशक एसके गुप्ता के अलावा नगर विधायक प्रमोद कुमार,सचिन्द्र सिंह,विधान पार्षद बब्लु गुप्ता,मोतिहारी नगर परिषद के मुख्य पार्षद प्रकाश अस्ठाना,उपमुख्य पार्षद मोहिबुल हक खां, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता,डा.प्रो.अनवारूल हक व पूर्व मंत्री ब्रजकिशोर सिंह समेत बडी संख्या में खादी कामगार,गांधी विचारक व युवा बेरोजगार उपस्थित थे.
केन्द्रीय मंत्री ने लिया प्रदर्शनी का जायजा: कार्यक्रम से पूर्व केन्द्र मंत्री राधामोहन सिंह ने नगर भवन के मैदान में आयोजित प्रदर्शनी का जायजा लिया.तुरकौलिया के परशुराम राम के निर्मित वस्त की प्रशंसा की और कहा कि बेरोजगारों के लिए प्रधानमंत्री काफी चिंतित हैं. संचालक अभिषेक हर्षवर्धन व निखिल पाण्डेय ने बताया कि शुरूआत बेहतर है. टी-शर्ट के साथ-साथ शर्ट बनाने का काम यहां किया जा रहा है.प्रदर्शनी अन्य कई स्टॉल लगाये गये थे.

Next Article

Exit mobile version