profilePicture

स्वतंत्रता सेनानियों के नाम लिखे शिलापट की सफाई

रक्सौल : प्रभात खबर द्वारा दिनांक 22 अगस्त को स्वतंत्रता सेनानियों के नाम लिखे शिलापट का अपमान शीर्षक से प्रकाशित खबर के बाद प्रशासन हरकत में आया और शिलापट की सफाई करवायी गयी. इसके साथ ही शिलापट को फिर से स्थापित कराते हुए क्यारी का निर्माण कराकर वहां पर पौधे लगाये गये.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2016 6:22 AM

रक्सौल : प्रभात खबर द्वारा दिनांक 22 अगस्त को स्वतंत्रता सेनानियों के नाम लिखे शिलापट का अपमान शीर्षक से प्रकाशित खबर के बाद प्रशासन हरकत में आया और शिलापट की सफाई करवायी गयी. इसके साथ ही शिलापट को फिर से स्थापित कराते हुए क्यारी का निर्माण कराकर वहां पर पौधे लगाये गये.

इसके साथ ही दीवार लेखन भी करवाया गया कि यह स्वतंत्रता सेनानी स्तंभ है, इसके गंदा न करें. खबर प्रकाशन के बाद एसडीओ श्रीप्रकाश के द्वारा स्थानीय बीडीओ अमीत कुमार व सीओ हेमेन्द्र कुमार को विशेष दिशा-निर्देश दिया गया था. इसके बाद मंगलवार को अधिकारियों के द्वारा शिलापट के आसपास की सफाई की गयी. मंगलवार को बीडीओ अमीत कुमार ने बताया कि शिलापट की सफाई करवायी गयी है.

क्यारी बना कर फूल पौधे लगा दिये गये, ताकि कोई यहां पर किसी प्रकार की गंदगी न करे, एक अपील भी दीवार पर लिखवा दी गयी है. यहां बता दे कि प्रभात खबर के द्वारा प्रकाशित किया गया था वर्ष 1972 में लगे इस शिलापट की देखरेख नहीं होने के कारण लोग पान व गुटखा खाकर शिलापट पर फेकते हैं. जो कि स्वतंत्रता सेनानियो का अपमान है. वही इस संबंध में एसडीओ श्रीप्रकाश ने बताया कि शिलापट की सफाई, रंग रोगन करा दिया गया है. इसके विस्तार के साथ ही और भी बेहतर तरीके से शिलापट लगवाने के लिए काम किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version