बाढ़ प्रभावित इलाकों में भेजी राहत सामग्री
रक्सौल : बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए प्रखंड प्रशासन के द्वारा एक हजार पैकेट राहत सामग्री बाढ़ प्रभावित इलाकों में भेजी गयी है. अनुमंडल पदाधिकारी श्रीप्रकाश ने बताया कि सोमवार की शाम छह बजे विभागीय जानकारी मिली कि बाढ़ पीड़ितों के लिए आपदा प्रबंधन शाखा मोतिहारी में प्रखंड से एक हजार पैकेट राहत सामग्री […]
रक्सौल : बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए प्रखंड प्रशासन के द्वारा एक हजार पैकेट राहत सामग्री बाढ़ प्रभावित इलाकों में भेजी गयी है. अनुमंडल पदाधिकारी श्रीप्रकाश ने बताया कि सोमवार की शाम छह बजे विभागीय जानकारी मिली कि बाढ़ पीड़ितों के लिए आपदा प्रबंधन शाखा मोतिहारी में प्रखंड से एक हजार पैकेट राहत सामग्री भेजना है.
इसकी तैयारी की गयी व राहत सामग्री मंगलवार को भेज दी गयी. वही उन्होंने बताया कि राहत सामग्री की एक पैकेट में चूड़ा ढाई किलो, चीनी 250 ग्राम, माचिस एक डब्बा, बिस्कीट एक डब्बा, नमक व सतु भेजी गयी है. यहां बता दे कि राज्य में गंगा सहित कई नदियो में आये उफान के बाद कई इलाको में बाढ़ के हालात हो गये है.
जिसके बाद लोगों को काफी परेशानी हो रही है. एसडीओ श्रीप्रकाश ने बताया कि राहत सामग्री मोतिहारी भेजी गयी है, इसके बाद उसे जहां भेजना होगा जिला से भेजा जायेगा.