काम में कोताही बरतनेवालों पर होगी कार्रवाई
बीडीओ ने पंचायत सचिवों के साथ की समीक्षा बैठक, लगायी फटकार रामगढ़वा : सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों की खाता संख्या व आधार संख्या संग्रह करने की योजना को लेकर बीडीओ जितेन्द्र सिंह ने सभी पंचायत सचिवों के साथ मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक की. इसमें आज तक के प्राप्त आंकड़ों पर खेद प्रकट […]
बीडीओ ने पंचायत सचिवों के साथ की समीक्षा बैठक, लगायी फटकार
रामगढ़वा : सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों की खाता संख्या व आधार संख्या संग्रह करने की योजना को लेकर बीडीओ जितेन्द्र सिंह ने सभी पंचायत सचिवों के साथ मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक की. इसमें आज तक के प्राप्त आंकड़ों पर खेद प्रकट करते हुए सभी सचिवों को कड़ी फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द अधिक से अधिक लाभार्थियों की खाता संख्या व आधार संख्या संग्रहित करने का निर्देश देते हुए कहा कि इसमें कोताही बरतनेवालों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
यहां बता दे कि प्रखंड के सभी 16 पंचायतों में वृद्धावस्था पेंशन विकलांगता पेंशन, विधवा पेंशन सहित अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों की कुल संख्या ग्यारह हजार चार है. जिसमें अब तक मात्र चार हजार नव सौ बहत्तर लाभार्थियों के ही खाता संख्या व एक हजार नव सौ अठारह लाभार्थियों का आधार संख्या का डाटा तैयार किया गया है. जबकि इसकी समय सीमा एक सप्ताह में समाप्त होने वाली है. बीडीओं जितेन्द्र सिंह ने बताया कि विगत तीन माह से यह काम चल रहा है पर आज तक जो प्रगति हुई है वह काफी असंतोष जनक है. उन्होंने उपस्थित सचिवों फटकार लगाते हुए कहा कि जल्द से जल्द अधिक से अधिक लाभार्थियों का डाटा तैयार करावें
क्या है योजना : सरकार की योजना अनुसार अब पेंशन की राशि नगद न मिलकर लाभार्थियों के खातों में राशि भेजी जानी है तथा मृत व गलत ढ़ंग से तथा दोहरी पेंशन का लाभ लेने वालों के साथ-साथ गलत उम्र प्रमाण पत्र पर पेंशन लेने वालों पर विराम लगाना है.
तथा हमेशा लाभार्थियों के द्वारा पेंशन की राशि हजम कर लेने की शिकायतों को देखते हुए सरकार के द्वारा यह कदम उठाया गया है. ताकि इस पर रोक लगायी जा सके. इस अवसर पर वकील अख्तर, विजय कुमार श्रीवास्तव, सोहन राम, हरेन्द्र राम, हिरामन राम आदि मौजूद थे.