निगरानी टीम पर हमला बीडीओ को कराया मुक्त

हरसिद्धि (मोतिहारी) : 15 हजार रुपये रिश्वत लेते हरसिद्धि बीडीओ लोकेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में मंगलवार को ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने निगरानी टीम पर हमला कर बीडीओ को मुक्त करा लिया. इस दौरान बीडीओ मौके से फरार हो गये. उनकी खोज में टीम पुलिस के साथ संभावित ठिकानों पर छापेमारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2016 6:26 AM

हरसिद्धि (मोतिहारी) : 15 हजार रुपये रिश्वत लेते हरसिद्धि बीडीओ लोकेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में मंगलवार को ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने निगरानी टीम पर हमला कर बीडीओ को मुक्त करा लिया. इस दौरान बीडीओ मौके से फरार हो गये. उनकी खोज में टीम पुलिस के साथ संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. ग्रामीणों ने बीडीओ पर लगे आरोप को गलत बताते हुए हरसिद्धि प्रखंड कार्यालय पर हंगामा किया.

बताया जाता है कि इंदिरा आवास सहायक अजय कुमार ने बीडीओ पर 15 हजार रिश्वत मांगने की निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज करायी थी. निगरानी के अधिकारियों ने मामले की जांच की. इसके बाद मंगलवार को प्रखंड कार्यालय पहंुच 15 हजार रिश्वत लेते हुए बीडीओ को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. प्रखंड कार्यालय में मौजूद ग्रामीणों ने निगरानी के डीएसपी तारणी यादव सहित अन्य कर्मियों पर हमला कर बीडीओ को मुक्त करा लिया. घटना के बाद प्रखंड कार्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष
निगरानी टीम पर
राजू कुमार मौके पर पहंुचे. वहीं डीएसपी नुरुल हक भी पहंुचे व मामले की जानकारी ली. एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि निगरानी की टीम पर हमला कर बीडीओ को मुक्त कराया गया है. बीडीओ सहित ग्रामीणों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज होगी. बीडीओ की गिरफ्तारी के लिए पहाड़पुर, अरेराज व हरसिद्धि सहित अन्य संभावित ठिकानों पर छापेमारी हो रही है. इंदिरा आवास सहायक अजय कुमार का आरोप है कि बीडीओ ने उनसे विभागीय कार्रवाई के लिए डीएम के पास शिकायत की धमकी देकर 15 हजार रिश्वत मांगी थी. बीडीओ की ओर से रिश्वत के लिए लगातार दबाव देने पर अजय ने निगरानी में शिकायत दर्ज करायी थी.
हरसिद्धि बीडीओ को 15 हजार रिश्वत
लेते निगरानी ने पकड़ा था
ग्रामीणों ने गलत कार्रवाई बताकर टीम पर किया हमला
बीडीओ मौके से भागे, तलाश
में छापेमारी जारी
हरसिद्धि प्रखंड कार्यालय
में मची अफरा-तफरी
बीडीओ व ग्रामीणों पर प्राथमिकी दर्ज होगी. बीडीओ की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर अरेराज डीएसपी व इंस्पेक्टर अरविंद कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की जा रही है. उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
जितेंद्र राणा, एसपी
बीडीओ के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी. जांच में आरोप सत्य पाया गया था. रिश्वत लेते अधिकारियों ने बीडीओ को रंगेहाथ पकड़ लिया, लेकिन ग्रामीणों ने हमला कर उन्हें मुक्त कराया व भगा दिया. उनके खिलाफ निगरानी में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. साथ ही स्थानीय थाना में अलग से एक मामला दर्ज कराया जायेगा.
शिव कुमार झा, एसपी निगरानी

Next Article

Exit mobile version