सड़क निर्माण कंपनी पर रंगदारी को ले फायरिंग
दुस्साहस. अपराधियों ने संजीव कंट्रक्शन कंपनी पर बोला धावा पूर्व विधायक शिवजी राय के रिश्तेदार की है कंट्रक्शन कंपनी पांच अज्ञात के विरुद्ध दर्ज करायी प्राथमिकी पुलिस ने मौके से एक बाइक की बरामद, घटना के वक्त एक दूसरे व्यक्ति से की अपराधियों ने किया था लूट का प्रयास गालिमपुर के संजीत महतो ने भी […]
दुस्साहस. अपराधियों ने संजीव कंट्रक्शन कंपनी पर बोला धावा
पूर्व विधायक शिवजी राय के रिश्तेदार की है कंट्रक्शन कंपनी
पांच अज्ञात के विरुद्ध दर्ज करायी प्राथमिकी
पुलिस ने मौके से एक बाइक की बरामद, घटना के वक्त एक दूसरे व्यक्ति से की अपराधियों ने किया था लूट का प्रयास
गालिमपुर के संजीत महतो ने भी दर्ज करायी है प्राथमिकी
डीएसपी ने किया घटना स्थल का निरीक्षण
मधुबन : राजेपुर में सड़क निर्माण कर रही संजीव कंट्रक्शन के मुंशी एवं मजदूरों से रंगदारी को लेकर मंगलवार की रात्रि मारपीट कर पांच राउंड फायरिंग की गयी है.घटना थाना क्षेत्र के बालाकोठी चौक के समीप की है.
घटना के बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए एक बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 06एए 8570 बरामद किया है. कंट्रक्शन में मधुबन के पूर्व विधायक शिवजी राय के पुत्र सह मेहसी के प्रखंड प्रमुख विपुल कुमार पेटी कांन्ट्रैक्टर बताये जाते है.
मामले में कंट्रक्शन के मुंशी मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र के बकटपुर निवासी रणवीर कुमार ने पांच अज्ञात अपराधियों के खिलाफ राजेपुर थाने में आवेदन दिया है.
मुंशी ने अपने आवेदन में कहा है कि मंगलवार की संध्या करीब सात बजे बालाकोठी-गालिमपुर पथ निर्माण कार्य कर रहे बैस कैंप गालिमपुर स्कूल के पास मुंशी,मजदूर हाइवा के साथ लौट रहे थे.इसी दौरान बालाकोठी के पास दो बाइक से करीब पांच अपराधी मजदूरों को घेरकर रंगदारी को लेकर गाली गलौज व मारपीट करने लगे.
इस दौरान अपराधी रंगदारी नहीं मिलने पर गोली मारने व बेस कैंप को जलाने की धमकी दे रहे थे.हो हल्ला सुनकर आसपास के ग्रामीण जुटने लगे तो अपराधी फायरिंग करते भाग निकले.मारपीट के दौरान एक मजदूर मो.नुरूल को हाथ व सिर में गंभीर चोटें आयी है. वहीं इसी दौरान गालिमपुर के संजीत महतो ने थाने में आवेदन देकर कहा है कि मंगलवार की संध्या घर जाने के दौरान बालाकोठी बाजार के पास बाइक सवार तीन सवार अपराधियों ने बाइक लूटने का प्रयास कर रहे थे.बिरोध करने पर फायरिंग की ग्रामीणों के जुटने पर अपराधी अपनी एक बाइक छोड़कर भाग निकला.
थानाध्यक्ष ललित कुमार सिंह ने कहा कि आवेदन के आलोक में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
वही पकड़ीदयाल एएसपी विजय कुमार ने घटना जायजा लिया.एएसपी ने बताया कि बरामद बाइक मुजफ्फरपुर जिले के बरूराज थाने के कमालपुर निवासी संतोष राय की है.देानों मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है.अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.