गोढ़वा से 102 बोरा खाद्यान जब्त, प्राथमिकी
मोतिहारीः मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोढवा गांव से सुरेश प्रसाद के घर पर छापेमारी कर कालाबाजारी के लिए स्टोर कर रखा गया 102 बोरा सरकारी खाद्यान्न जब्त किया गया है. जब्त खाद्यान्न के बोरा में 72 बोरा मशीन से तथा 30 बोरा हाथ से सिलाई किया हुआ है. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष शारदा प्रसाद सिंह ने […]
मोतिहारीः मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोढवा गांव से सुरेश प्रसाद के घर पर छापेमारी कर कालाबाजारी के लिए स्टोर कर रखा गया 102 बोरा सरकारी खाद्यान्न जब्त किया गया है. जब्त खाद्यान्न के बोरा में 72 बोरा मशीन से तथा 30 बोरा हाथ से सिलाई किया हुआ है. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष शारदा प्रसाद सिंह ने की.
उन्होंने बताया कि बुधवार को सदर एसडीओ के निर्देश पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के साथ गोढवा गांव में छापेमारी की गयी, जहां से सुरेश प्रसाद साह के घर से खाद्यान्न जब्त किया गया. उन्होंने बताया कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के बयान पर सुरेश प्रसाद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपी फरार है. मामले की तहकीकात की जा रही है.