13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो चोर धराये, तीन बाइक बरामद

-छतौनी पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करते रंगेहाथ पकड़ा मोतिहारीः छतौनी पुलिस ने दो शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी की तीन बाइक व दो सेलफोन बरामद हुआ है. गिरफ्तार बाइक चोर समस्तीपुर के मदनपुर का सागर कुमार उर्फ मनीष तथा दूसरा हरसिद्धि बैरियाडीह गांव का सोनू कुमार है. इसकी पुष्टि […]

-छतौनी पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करते रंगेहाथ पकड़ा

मोतिहारीः छतौनी पुलिस ने दो शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी की तीन बाइक व दो सेलफोन बरामद हुआ है. गिरफ्तार बाइक चोर समस्तीपुर के मदनपुर का सागर कुमार उर्फ मनीष तथा दूसरा हरसिद्धि बैरियाडीह गांव का सोनू कुमार है. इसकी पुष्टि छतौनी इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने की. उन्होंने बताया कि बुधवार की शाम में चोरी की बाइक के साथ सागर को रंगेहाथ पकड़ा गया. उसकी निशानदेही पर अंबिका नगर मुहल्ला से सोनू की गिरफ्तारी हुई.

सेल्समैन से बना चोर

पुलिस के समक्ष सागर ने स्वीकार किया है कि वह पहले छोटाबरियापुर में एक कपड़ा की दुकान पर सेल्स मैन का काम करता था. उसे कम दिनों में धनवान बनने की ललक थी. इसी बीच उसकी पहचान सोनू से हुई. उसके बाद दोनों मिल कर बाइक चोरी कर बेचने लगे. सागर मैट्रिक पास है. शराब व सिगरेट का शौकीन भी है.

मिली तीन बाइक

पुलिस ने छोटाबरियापुर से 28 जनवरी को चोरी गयी बाइक के साथ पहले सागर को गिरफ्तार किया. उसने अपने सहयोगी सोनू के नाम का खुलासा किया. उसके आधार पर अंबिका नगर में सोनू के घर पर छापेमारी की गयी. उसके पास से मुजफ्फरपुर कथैया से चोरी गयी ग्लैमर बाइक व एक अन्य हीरो होंडा पैशन प्रो बाइक बरामद हुआ है.

छापेमारी में शामिल पदाधिकारी

छतौनी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के नेतृत्व में छापेमारी हुई. टीम में दारोगा राजीव रजक, कुमार वैभव, अरुण, बाल्मीकी सिंह, एमएल विश्वास, नगर थाना के दारोगा जितेंद्र देव दीपक शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें