25 लाख के गबन में सुगौली का ठग धराया

पंजाब के अमृतसर से हुई गिरफ्तारी रक्सौल : 25 लाख के गबन मामले में फरार ठग चंदन अग्रवाल को रक्सौल पुलिस ने पंजाब के अमृतसर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चंदन सुगौली का निवासी बताया जाता है. उसके पास से 15 लाख रुपये भी बरामद िकया गया है. उस पर वीरगंज, रक्सौल व कोलकाता के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2016 5:31 AM

पंजाब के अमृतसर से हुई गिरफ्तारी

रक्सौल : 25 लाख के गबन मामले में फरार ठग चंदन अग्रवाल को रक्सौल पुलिस ने पंजाब के अमृतसर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चंदन सुगौली का निवासी बताया जाता है. उसके पास से 15 लाख रुपये भी बरामद िकया गया है. उस पर वीरगंज, रक्सौल व कोलकाता के एक दर्जन से अधिक व्यापारियों के
25 लाख के…
साथ ठगी का
आरोप है. वीरगंज के व्यवसायी संजय अग्रवाल की रक्सौल थाना में की गयी शिकायत के बाद पुलिस ने चार महीने के अनुसंधान के बाद आरोपित को गिरफ्तार किया है. एसपी जितेंद्र राणा की ओर से गठित टीम ने आरोपित को अमृतसर के विजयनगर थाना क्षेत्र के टंडन नगर से पकड़ा है.
डीएसपी राकेश कुमार ने बताया कि आरोपित पर रक्सौल थाना में कांड संख्या 72/16 दर्ज है. इसमें 25 लाख की ठगी का मामला है. उन्होंने बताया कि चंदन ने कई व्यापारियों को करोड़ों का चूना लगा चुका है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है. डीएसपी ने बताया कि एसपी के निर्देश पर सुगौली थानाध्यक्ष कुमार रौशन व केस के अनुसंधानकर्ता प्रभुनाथ यादव के नेतृत्व की टीम ने पंजाब पुलिस के सहयोग से आरोपित को गिरफ्तार किया गया है.
सूत्रों की मानें, तो आरोपित कई चिटफंड कंपनियों के माध्यम से भी ठगी कर चुका है. आरोपित के हवाला कनेक्शन की भी बात सामने आ रही है. हालांकि पुलिस अभी इस पर कुछ भी नहीं बता रही है. वहीं, गिरफ्तारी की खबर के बाद ठगी के शिकार व्यवसायियों का थाना पर जमावड़ा लगा रहा.
15 लाख रुपये
भी बरामद
वीरगंज, रक्सौल व कोलकाता के दर्जनों व्यापारियों को लगा चुका
है करोड़ों का चूना
व्यापारियों का बिजनेस पार्टनर बनकर करता था ठगी
मोतिहारी पुलिस की टीम ने पंजाब पुलिस के सहयोग से पकड़ा
सुगौली का रहनेवाला है गिरफ्तार आरोपित चंदन अग्रवाल

Next Article

Exit mobile version