निशाने पर पुलिस अधिकारी
मोतिहारी : पकड़ीदयाल के सिरहां कटास गांव में चोर लोगों की हत्या के बाद रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी,उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी,सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी आदि नेताओं को रविवार को दौरा हुआ. सबों ने घटना की निंदा करते हुए बिहार सरकार को अपराध रोकने में विफल बताया. सोमवार को जनाधिकारी पार्टी […]
मोतिहारी : पकड़ीदयाल के सिरहां कटास गांव में चोर लोगों की हत्या के बाद रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी,उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी,सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी आदि नेताओं को रविवार को दौरा हुआ. सबों ने घटना की निंदा करते हुए बिहार सरकार को अपराध रोकने में विफल बताया. सोमवार को जनाधिकारी पार्टी के राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आने की चर्चा सिरहा में होती रहीं . नेताओं व परिजनों के आंसू के बीच सबसे दिलचस्प पहलू यह दिखा की कुछ लोग एसपी तो कुछ लोग स्थानीय डीएसपी और पूर्व थानेदार के पक्ष और विपक्ष में बंटे दिखे.